India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur Crime News: जोधपुर के अनीता चौधरी हत्याकांड में एक सनसनीखेज मोड़ आ गया है। आरोपी आबिदा, जो पुलिस की गिरफ्त में है, अब खुद को निर्दोष बताते हुए सारे आरोप अपने पति गुलामुद्दीन पर डाल रही है। उसका दावा है कि हत्या के समय वह घर पर मौजूद ही नहीं थी बल्कि अपनी बहन के पास गई थी। हालांकि, पुलिस को संदेह है कि आबिदा ने अपने पति का साथ देकर हत्या में अहम भूमिका निभाई है।
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि अनीता चौधरी जिसे गुलामुद्दीन अपना बहन मानता था। अनीता चौधरी की हत्या के बाद शव के छह टुकड़े कर दिए गए और फिर उसे 10 फीट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या बड़ी निर्ममता से अंजाम दी गई। गुलामुद्दीन ने अनीता को घर बुलाकर उसे नशीला शरबत पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। आबिदा ने अपने बचाव में कहा है कि असल सच्चाई केवल गुलामुद्दीन को ही मालूम है। उसने बताया कि गुलामुद्दीन ने किसी अन्य व्यक्ति को बुलाने की बात कही थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में आबिदा ने पति का साथ दिया और पूरी साजिश पहले से रची गई थी।
CG Weather: हवाओं की बदलती दिशाओं ने बढ़ाई ठंड! जानें IMD रिपोर्ट
हत्या के पीछे आर्थिक संकट की कहानी भी उभर कर आई है। पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि गुलामुद्दीन सट्टे और जुए में अपनी पूरी संपत्ति गंवा चुका था और भारी कर्ज तले दबा था। उसने बैंक से लोन लेकर अपनी पत्नी के साथ बड़ी खरीदारी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि इस कर्ज से उबरने के लिए उसने अनीता की हत्या कर गहने लूटने की साजिश रची। पुलिस को यह भी पता चला है कि गुलामुद्दीन ने पहले ही अपने घर के बाहर एक गड्ढा जेसीबी से खुदवा लिया था, ताकि हत्या के बाद शव को छिपाया जा सके। हत्या में इस्तेमाल हुए औजारों को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।
Chhath Puja 2024: सतपुला पार्क में छठ पूजा विवाद, AAP और BJP के बीच सियासी टकराव
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.