होम / राजस्थान / जोधपुर संभाग के बड़े सरकारी अस्पताल में झुलसी महिला मरीज, जानें कैसे हुआ ये हादसा

जोधपुर संभाग के बड़े सरकारी अस्पताल में झुलसी महिला मरीज, जानें कैसे हुआ ये हादसा

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : November 18, 2024, 4:13 pm IST
ADVERTISEMENT
जोधपुर संभाग के बड़े सरकारी अस्पताल में झुलसी महिला मरीज, जानें कैसे हुआ ये हादसा

Jodhpur News

India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur News: जोधपुर संभाग के सबसे बड़े मथुरदास हॉस्पिटल में संडे देर रात एक्यूट केयर वार्ड में आग लगने बुरी तरह से झुलस गई। घटना रात 2:00 बजे की है। बता दें  30 फीसदी तक महिला का चेहरा जल गया है। जब तक महिला को बचाया गया तब तक चेहरे पर लगे ऑक्सीजन मास्क के कारण महिला का चेहरा और हाथ बुरी तरह से जल चुका था।

आग लगने से झुलसी महिला

30 वर्षीय महिला जो जोधपुर संभाग के सबसे बड़े मथुरदास हॉस्पिटल में संडे देर रात एक्यूट केयर वार्ड में आग लगने बुरी तरह से झुलस गई। महिला का नाम इंद्रा और पति का नाम कैलाश बताया गया है। इस महीने की 6 तारीख से इंद्रा अपने इलाज के लिए भर्ती हुई थी। परिवार का इलज़ाम है कि जब घटना हुई तब कोई भी मेडिकल स्टाफ वार्ड में मौजूद नहीं था । परिवार के सभी लोग सो रहे थे। घटना की जब भनक लगी तब परिवार जगा और अपने मरीज की जान बचा पाई पर तब तक महिला का चेहरा और हाथ बुरी तरह जल चुका था। ऑक्सीजन मास्क के कारण वार्ड में किसी वयक्ति की लापरवाई की वजह से हादसा हुआ। सुपरिंटेंडेंट ने कहा जो भी होगा दोषी बक्शा नहीं जाएगा।

जिस जंगली फूल को पैरों से कुचल देते है लोग, इंसानों के लिए है वरदान, इन 5 खतरनाक बीमारियों को करता है छूमंतर

परिवार का क्या है आरोप ?

परिवार ने ये आरोप लगया है, जब घटना हुई तब कोई भी मेडिकल स्टाफ वार्ड में मौजूद नहीं था। परिवार के सभी लोग सो रहे थे। घटना की जैसे ही परिवार को भनक लगी वो तुरंत दौड़े और अपने मरीज की जान बचाई। महिला का जिस वार्ड में बेड था वहां बीड़ी और तीलियां पड़ी मिली। माना यही जा रहा है कि आग भी इसी कारण से लगी और महिला झुलस गयी। स्टाफ इस पर ये बोला कि बीड़ी परिवार के ही किसी सदस्य ने बीड़ी पी है।

हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट इस घटना पर क्या बोले ?

मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही सामने आई हैं हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट नविन किशोरिया ने बतया कि घायल मरीज एक्यूट केयर वार्ड में भर्ती थीं और ऑक्सीजन पर थीं। महिला खुद इतनी स्वस्थ नहीं थीं कि वो खुद को सेफ जोन पर कर पाती। साथ ही परिवार के लोग भी जल्दी सूज-भुज नहीं ले पाए। शुरुआत की जांच में ये सामने आया है, कि किसी वयक्ति ने वार्ड में बीड़ी पी हैं। पुरे मामले की जांच की जा रही है,और प्रशासन ने एक कमेटी का गठन किया है। हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट ने कहा यदि जांच में कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

कैलाश गहलोत के इस्तीफे से बढ़ी केजरीवाल सरकार की मुश्किलें, विपक्ष ने साधा निशाना

Tags:

India newsindia news hindijodhpur news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT