होम / राजस्थान / Kota suicide:कोचिंग हब की जगह सुसाइड हब बना कोटा! 8 दिन में तीसरे छात्र ने की आत्महत्या

Kota suicide:कोचिंग हब की जगह सुसाइड हब बना कोटा! 8 दिन में तीसरे छात्र ने की आत्महत्या

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 17, 2025, 11:56 am IST
ADVERTISEMENT
Kota suicide:कोचिंग हब की जगह सुसाइड हब बना कोटा!  8 दिन में तीसरे छात्र ने की आत्महत्या

Kota Suicide Case

India News (इंडिया न्यूज), Kota Suicide Case: कोटा में आए दिन कोंचिग छात्रों के आत्महत्या के मामले सामने आते है। ऐसी ही एक और मामला सामने आया है, जहां 18 वर्षीय छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र उड़ीसा का रहने वाला था। विज्ञाननगर थाना पुलिस ने शव को अस्पताल की मौर्चारी में रखवाकर, परिजनों को सूचना दे दी है।  पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Himachal Roads Closed: ताजा बर्फबारी के कारण हिमाचल में यातायात प्रभावित, कुल्लू जिला में 10 सड़के बंद

बता दें, कोटा में जनवरी 2025 में स्टूडेंट्स की आत्महत्या का ये तीसरा मामला है। इससे पहले, 9 जनवरी तो मध्यप्रदेश के गुना निवासी अभिषेक लोधा ने पीजी में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। वहीं, 8 जनवरी को जवाहर नगर थाना इलाके में हरियाणा निवासी नीरज ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या की। दोनों छात्र इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहे थे। यह दोनों मामले कोटा की कोचिंग संस्थानों के बढ़ते दबाव और छात्रों के तनाव को उजागर करते है।

Breaking News: देर रात AIIMS पहुंचे Rahul Gandhi, फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिवार से की मुलाकात |

मध्य प्रदेश निवासी छात्र अभिषेक लोधा के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उसने अपने परिवार वालों से माफी मांगते हुए लिखा था कि उसने परीक्षा में बहुक मेहनत की थी लेकिन वो फिर भी परीक्षा पास नहीं कर पाया। यह नोट अभिषेक और बाकि के धात्रों की मानसिक स्थिती को दर्शाता है।

 

Tags:

Kota Suicide Case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT