ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Madan Rathore: मदन राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा पर साधा निशाना, बोले- 'न हम किसी की धमकी से डरते हैं और…',

Madan Rathore: मदन राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा पर साधा निशाना, बोले- 'न हम किसी की धमकी से डरते हैं और…',

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : October 2, 2024, 11:25 am IST
ADVERTISEMENT
Madan Rathore: मदन राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा पर साधा निशाना, बोले- 'न हम किसी की धमकी से डरते हैं और…',

Madan Rathore

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Madan Rathore:  राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मंगलवार (1 अक्टूबर) को जोधपुर के दौरे पर थे। इस दौरान वे पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास जीजी के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सूर्यकांता व्यास जीजी हमारे भारतीय जनता पार्टी परिवार की सबसे वरिष्ठ नेता थीं। उन्होंने पार्टी के लिए बहुत काम किया था। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें जीजी कहकर बुलाते थे।

मीडिया से बात करते हुए मदन राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”उन्हें अपने परिवार का ध्यान रखना चाहिए, हम अपने परिवार का ध्यान रख रहे हैं। वह सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है। अगर उन्हें हमारे काम में कोई कमी नजर आती है और फिर उसका विरोध करते हैं, तो ठीक है। जहां तक ​​डोटासरा की धमकी का सवाल है, न तो हम किसी की धमकी से डरते हैं और न ही किसी को डराते हैं।”

यूरिक एसिड को निचोड़ कर निकाल फेंकता है ये हरा पत्ता, शरीर की सारी गंदगी को यूरिन के रास्ते करेगा बाहर!

फिसलन भरे बयान पर पलटवार

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा के फिसलन भरे बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ”वे विपक्ष में हैं, उन्हें विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए. उन्हें पूरी स्वतंत्रता है। अगर कोई काम जनहित में होता है, जैसे हमारी सरकार ने नई सरकारी नौकरियों की घोषणा की है, तो वे इसका विरोध क्यों करेंगे. उनके पास विरोध करने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, ”मैं कहना चाहता हूं कि इतने सालों तक सरकारी नौकरियों के पद क्यों छिपाए गए।

UP में खतौनी को लेकर CM योगी के 6 बड़े आदेश, जानिए यहां  

किस विभाग में कितने पद खाली थे, वे पद खाली रह गए। हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियां देना शुरू कर दिया है। हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयास करके विभागों में 90 हजार खाली पदों पर भर्ती करने जा रहे हैं। ‘ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार को सत्ता में आए नौ महीने हो गए हैं। हमने कई घोषणाएं की हैं। इसके साथ ही हम जल्द ही आयोग के पदों को लेकर भी घोषणा करने जा रहे हैं। एक-दो दिन में मनोनीत पार्षदों को लेकर भी घोषणा कर दी जाएगी। उसके बाद अन्य विभागों में जितने भी आयोग हैं। उनकी घोषणा कर दी जाएगी।

Iran-Israel War: अगर ये ‘जुड़वा भाई’ नहीं होते तो पूरी तरह से तबाह हो जाता Israel, जानें हवा में मौत को कैसे रोक पाया यहूदी देश?

Tags:

BJPBreaking India NewsCongressgovind singh dotasraIndia newsMadan RathoreMadan Rathore newsRajasthan NewsRajasthan PoliticsTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT