इंडिया न्यूज, जयपुर, (Major Accident In Barmer): राजस्थान के बाड़मेर जिले में जालोर बाड़मेर मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। ट्रक व एसयूवी गाड़ी के बीच आमने सामने हुई भिड़ंत में यह हादसा हुआ। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मृतक सांचोर के रहने वाले थे। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर वाहनों का जाम लग गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। ट्रक ड्राइवर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
विवाह समारोह में शामिल होने गए थे हताहत, एक की हालत गंभीर
जहां हादसा हुआ है वह इलाका जोधपुर संभाग के गुड़ामालानी इलाके में आता है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति हालात अब भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि एसयूवी में सवार सभी हताहत विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं ट्रक बालोतरा से अमदाबाद जा रहा था।
दूल्हा व दुल्हन की गाड़ी सबसे आगे थी, पहले सुरक्षित घर पहुंचे
दूल्हा व दुल्हन समेत सेड़िया से कांधी की ढाणी में शादी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए तीन गाड़ियां निकली थीं। दूल्हा-दुल्हन वाली गाड़ी सबसे आगे थी और वे घर पहुंच गए थे। दूल्हा-दुल्हन वाली गाड़ी से एक्सयूवी गाड़ी पीछे थी। एसयूवी के पीछे भी एक गाड़ी थी। इसी बीच गुडामालानी से पांच किमी रामजी का गोल की तरफ बांटा फांटा के पास हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडामालानी की मोर्चरी में रखवाया व घायलों वहां भर्ती करवाया।
ये भी पढ़े : रिश्वत के आरोप में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube