ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Mavli Madrasa Row: भजनलाल सरकार ने पलटा पिछली गहलोत सरकार का एक और फैसला, जानिए पूरा मामला?

Mavli Madrasa Row: भजनलाल सरकार ने पलटा पिछली गहलोत सरकार का एक और फैसला, जानिए पूरा मामला?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : September 25, 2024, 9:22 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Mavli Madrasa Row: भजनलाल सरकार ने पलटा पिछली गहलोत सरकार का एक और फैसला, जानिए पूरा मामला?

Mavli Madrasa Row: पूर्व सीएम अशोक गहलोत और भजनलाल शर्मा

India News RJ(इंडिया न्यूज)Mavli Madrasa Row: राजस्थान में मदरसा बनाने के लिए आवंटित जमीन के फैसले को अब भजनलाल सरकार ने पलट दिया है। मदरसा बनाने के लिए आवंटित जमीन को लेकर हिंदू पक्ष ने विरोध जताया था, जिसके बाद अब सरकार ने फैसला पलट दिया है। दरअसल, गहलोत सरकार ने उदयपुर के मावली में मदरसे के लिए 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन आवंटित की थी।

मावली में मदरसे के लिए जमीन आवंटित करने के फैसले का लगातार विरोध हो रहा था। राजस्थान सरकार ने मावली में मदरसे के लिए जमीन आवंटित करने के फैसले को रद्द कर दिया है। इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसमें सर्व समाज के साथ कई हिंदू संगठनों ने दो दिन पहले मावली बंद का आह्वान किया था। इस फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे।

8 चमत्कारी टोटके भिखारी से बना देंगे राजा, भर जाएंगी तिजोरियां, बरसेगा पैसा ही पैसा

सड़क पर हुआ था हनुमान चालीसा का पाठ

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी मौजूद रहे और उन्होंने जमीन निरस्त करने का आश्वासन दिया। जोशी ने कहा कि गलत तरीके से आवंटित जमीन निरस्त की जाएगी। इसके बाद राज्य सरकार के उप शासन सचिव बिरदी चंद गंगवाल ने उदयपुर जिला कलेक्टर को आदेश जारी किया।

इस विरोध प्रदर्शन में हजारों लोग मावली बंद कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही रामधुन भी गाई। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया।

राजस्थान में अब सनातनी सरकार- सीपी जोशी

मावली बंद के दौरान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार है और मदरसे को आवंटित जमीन को रद्द करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह भाजपा की ‘सनातनी सरकार’ है और ऐसा कोई फैसला दोबारा नहीं होने दिया जाएगा।

पितृपक्ष में कब लगेगा Surya Grahan? इन देशों में भी रहेगा सूतक

Tags:

bhajanlal governmentBhajanlal SharmaBreaking India Newscp joshiHindu organizationsIndia newsIndia News RJlatest india newstoday india newsUdaipurUdaipur latest newsUdaipur Newsउदयपुर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT