होम / राजस्थान / उद्योग राज्य मंत्री विश्नोई ने दी जीवदया, पर्यावरण एवं स्वच्छता चेतना यात्रा को दिखाई हरी झंडी

उद्योग राज्य मंत्री विश्नोई ने दी जीवदया, पर्यावरण एवं स्वच्छता चेतना यात्रा को दिखाई हरी झंडी

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 13, 2025, 5:52 pm IST
ADVERTISEMENT
उद्योग राज्य मंत्री विश्नोई ने दी जीवदया, पर्यावरण एवं स्वच्छता चेतना यात्रा को दिखाई हरी झंडी

Minister of State for Industry Vishnoi

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: 10 से 14 जनवरी तक आयोजित हरित संगम मेले के चौथे दिन, जीवदया, पर्यावरण और स्वच्छता के संदेश को लेकर निकाली गई चेतना यात्रा को उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संकट मोचन मंदिर के महंत बाबूगिरी जी और हाथीभाटा आश्रम के महंत संतदास जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

पिछले 108 सालों से आग की लपटों में झुलस रहा है ये शहर, धंसती जा रही है जमीन, लोगों का ऐसा है हाल, जानें नाम!

विश्नोई के साथ रैली में सैंकड़ों पर्यावरण प्रेमी, भीलवाड़ा के विश्नोई समाज के सदस्य, और अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई भी शामिल हुए। रैली का आयोजन अपना संस्थान और नगर निगम भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। यह रैली जम्भेश्वर नगर से प्रारंभ होकर गंगापुर चौराहा, अंबेडकर सर्किल और सूचना केंद्र चौराहा होते हुए चित्रकूट धाम अवधपुरी तक पहुंची।

95 लाख की ठगी को अंजाम देने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, 6 उद्योगपतियों को लगा चुका है चूना

इस चेतना यात्रा में परंपरागत वेशभूषा और झांकियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनीं। रैली में वृक्षों की रक्षा हेतु शहीद अमृतादेवी और मुक्तिधाम मुकाम मंदिर की झांकियों को खास सराहना मिली।

मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी और अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि उद्योग राज्य मंत्री विश्नोई ने फ्लावर शो का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में विधायक अशोक कोठारी और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भी उपस्थित थे।

Tags:

Minister of State for Industry Vishnoi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT