होम / राजस्थान / विधायक अभिमन्यु पूनिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जोधपुर आईजी ने लिया संज्ञान ; जानिए पूरा मामला?

विधायक अभिमन्यु पूनिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जोधपुर आईजी ने लिया संज्ञान ; जानिए पूरा मामला?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 2, 2024, 9:22 pm IST
ADVERTISEMENT
विधायक अभिमन्यु पूनिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जोधपुर आईजी ने लिया संज्ञान ; जानिए पूरा मामला?

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Politics: राजस्थान में इन दिनों सभी पार्टियों के नेता सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विवादित बयान दे रहे हैं। ये नेता अपने बयानों में सीधे तौर पर प्रशासन या विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक बयान हनुमानगढ़ के संगरिया विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया का आया, जिसमें वे अधिकारियों को लेकर विवादित बोल रहे हैं। विधायक के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है।

आपको बता दें, विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक अभिमन्यु पूनिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। क्योंकि अब जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने इस मामले पर संज्ञान लिया है।

सीरिया से शुरू होने वाला है तीसरा विश्व युद्ध? दुनिया में मचने वाली है भयंकर तबाही, रूस-इजरायल जैसे ताकतवर देशों ने झोंकी ताकत

जोधपुर आईजी ने की कार्रवाई

आज यानि सोमवार को जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए बाड़मेर एसपी को कानूनी राय लेकर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।आईजी विकास कुमार ने एक वीडियो जारी कर कहा कि विधायक का बयान प्रथम दृष्टया क्राइम करने के लिए बढ़ावा देने वाला है। बाड़मेर एसपी को कानूनी राय लेने और कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसपी बाड़मेर नरेंद्र कुमार मीना ने कहा कि फिलहाल कानूनी राय ली जा रही है। उसके हिसाब से ही मामले में आगे एक्शन लिया जाएगा।

पूनिया ने दिया था ये बयान

बता दें कि संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया सरहदी बाड़मेर के सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन ‘नशा नहीं नौकरी दो’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दरम्यान कांग्रेस विधायक ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मनमानी करता है तो उसकी पिटाई कर दो, हम उससे बाद में निपट लेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के झंडे के साथ तहसील, उपखंड कार्यालय और यहां तक ​​कि आईजी का भी घेराव करना पड़ा तो कांग्रेस कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे। विधायक के विवादित बयान के समय मंच पर बाड़मेर सांसद उम्मेद राम बेनीवाल समेत कई पूर्व कांग्रेस विधायक भी मौजूद थे। इस बीच कांग्रेस विधायक के इस विवादित बयान की भाजपा नेताओं द्वारा कड़ी आलोचना की जा रही है।

भाजपा की सरकार में भी जारी रहेगा मुफ्त बिजली-पानी, बीजेपी सांसद का बड़ा दावा; घोषणापत्र के लिए मांगे सुझाव

Tags:

Abhimanyu PooniaAbhimanyu Poonia controversial statementAbhimanyu Poonia Sedwa Speechbarmer newsJodhpur IG Vikas Kumarmla abhimanyu pooniapatrika newsRajasthan NewsRajasthan Youth Congress President Abhimanyu PooniaSangaria MLA Abhimanyu Poonia

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT