संबंधित खबरें
'सरकार RSS के एजेंड पर कर रही काम', शिक्षा नीति में बदलाव की उठी मांग
अलवर में मावठ ने बढ़ाई ठिठुरन,तापमान लुढ़का, कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य
राजस्थान में 450 सरकारी स्कूल बंद करने पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, बोले- BJP शिक्षा को निजी हाथों…'
महाकुंभ जाने वालों के लिए रेलवे ने राजस्थान से चलाई ये स्पेशल ट्रेनें, यात्रा होगी आसान, यहां जानें
पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर में पेयजल संकट, 700 गांवों में 72 घंटे का शटडाउन,सामने आई वजह
जोधपुर में साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा, 7 करोड़ की ठगी, 15 गिरफ्तार, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान की सियासी कलह पर जवाब दिया है। राज्य में चल रहे अशोक गहलोत और सचिन पायलट के विवाद पर राहुल गांधी ने कहा कि “दोनों नेता कांग्रेस के लिए संपत्ति हैं”। हालांकि राहुल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गहलोत और पायलट विवाद पर ज्यादा बोलने से बचते हुए दिखाई दिए। राहुल गांधी ने कांग्रेस के इस प्रकरण पर खुलकर कुछ नहीं बोला और संक्षेप में जवाब देकर राहुल गांधी मुस्कुराने लगे। उन्होंने कहा कि मैं इसमें ज्यादा नहीं जाना चाहता हूं, दोनों ही नेता हमारी पार्टी के लिए एसेट हैं। इतना बोलकर वह मुस्कुराने लगे, वहीं राहुल ने आगे कहा कि मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि विवाद का भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने पहली बार कांग्रेस के विवाद पर बोलने के बजाय टालने की कोशिश की है। मालूम हो कि राहुल गांधी की यात्रा 5 दिसंबर को राजस्थान में एंट्री करेगी। वहीं पायलट-गहलोत के विवाद के फिर फूटने के बाद कांग्रेस की ओर से बीते रविवार को कहा गया था कि विवाद का भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। ज्ञात हो, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीते 24 नवंबर को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सचिन पायलट को गद्दार बताया था और 2020 में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
वहीं राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने के लिए करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि राहुल लगातार राजस्थान से जुड़े हर सवाल को टालते हुए दिखाई दिए और विवाद पर कुछ भी बोलने से बचते रहे। वहीं राहुल गांधी ने बताया कि हमने भारत जोड़ो यात्रा की योजना आज नहीं बनाई है, हम पिछले एक साल से इसकी प्लानिंग पर काम कर रहे थे।
वहीं बता दें कि बीते रविवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के इंटरव्यू पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि गहलोत ने अपने साक्षात्कार में कुछ शब्द इस्तेमाल किए जो अप्रत्याशित थे और उन्हें इनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए था। रमेश ने आगे कहा कि मैं फिर अपनी बात दोहराते हुए कहना चाहता हूं कि गहलोत हमारी पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं और वहीं पायलट युवा, लोकप्रिय और ऊर्जावान नेता हैं और पार्टी के दोनों नेताओं की हमें जरूरत है। कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि राजस्थान के विवाद पर जल्द ही संगठन को मजबूत करने वाला फैसला लिया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.