होम / राजस्थान / अब CBT के बाद TBT माध्यम से होगी परीक्षा, पहली बार एग्जाम में होगा प्रयोग

अब CBT के बाद TBT माध्यम से होगी परीक्षा, पहली बार एग्जाम में होगा प्रयोग

By: Manu Sharma

• LAST UPDATED : December 12, 2024, 4:40 pm IST
ADVERTISEMENT
अब CBT के बाद TBT माध्यम से होगी परीक्षा, पहली बार एग्जाम में होगा प्रयोग

India News (इंडिया न्यूज),Job News: राजस्थान में बंपर भारतीयों के साथ ही परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है, जिस तरीके से राजस्थान प्रदेश में युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली गई है तो ऐसे में बड़ी संख्या में भरतीयों को सुगम तरीके से आयोजित करने के लिए परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पहले जिस तरीके से परीक्षाएं CBT माध्यम से कराई जाती थी तो वहीं उसी की तर्ज पर अब TBT माध्यम से कराई जाएगी, साथ ही इन परीक्षाओं को हाइब्रिड तरीके से आयोजित कराया जाएगा जिसमें परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र टैबलेट पर उपलब्ध कराया जाएगा जिसका उत्तर परीक्षार्थी ओएमआर(OMR) शीट पर भरेगा यानी कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों को जोड़कर आगामी परीक्षाओं को करने की तैयारी कर्मचारी चयन बोर्ड कर रहा है।

LookBack 2024: भारत के बारे में क्या-क्या जानना चाहते हैं पाकिस्तान के लोग? गूगल ने कर दिया बड़ा खुलासा, पूरी लिस्ट देख भौचक्के रह जाएंगे आप

ऑफलाइन, सीबीटी के बाद अब टीबीटी

अध्यक्ष का कहना है कि जिस तरीके से बड़ी संख्या में भारतीय कराई जा रही है ऐसे में पेपर लीक जैसी परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके कारण परीक्षा को नए तरीके से आयोजित कराया जाएगा अब टीबीटी माध्यम का हम उपयोग करने जा रहे हैं जिसका पूर्वाभ्यास भी जारी है कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में लाइन के माध्यम से ऑनलाइन पेपर उपलब्ध करवाया जाता है मगर टैबलेट बेस्ट टेस्ट माध्यम में वाई-फाई के जरिए पेपर उपलब्ध कराया जाएगा जिसके चलते पेपर लीक एक बड़ी चुनौती है क्योंकि वाई-फाई के माध्यम से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के कारण वाई-फाई के जरिए हैक करके पेपर लीक होने की संभावना है।

पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अनूठी पहल

इसीलिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अलग-अलग राज्यों से प्रोफेशनल हैकर्स को भी बुलाया है और उसका पूर्व अभ्यास जारी है कर्मचारी बोर्ड इस प्रयास में है की टेबलेट बेस्ट टेस्ट को इतना सुरक्षित कर दिया जाए कि किसी के द्वारा भी हक ना किया जा सके, क्योंकि पूरे राजस्थान भर में करीबन 20000 कंप्यूटर उपलब्ध है जिसमें से जयपुर में 8 से 10 हज़ार कंप्यूटर है मगर यह कंप्यूटर प्राइवेट संस्थानों में हमें उपलब्ध होते हैं जिससे कहीं ना कहीं मन में शंका रहती है टैबलेट बेस्ट टेस्ट के होने से हम अपने स्थान पर परीक्षा आयोजित कर सकेंगे ताकि वह सुरक्षित और बिना किसी पेपर लीक ओर चीटिंग जैसी परेशानियों के बिना सफल तरीके से आयोजित हो सके, टैबलेट्स के लिए हमने कई फर्म्स से भी बात की है हम जल्द इसे लागू करेंगे।

राजस्थान में पंचायत समिति की दुकान में शव मिलने से हड़कंप, सफाई कर्मचारी के उड़े होश

Tags:

Education NewsExam on TabletGovernment Recruitment ExamsJaipur Newsnew exam processRajasthan NewsRajasthan Staff Selection BoardTablet Based TestTBT ModeTBT Test

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT