होम / राजस्थान / पाकिस्तान की बेटी ने जयपुर में उदयवीर संग लिए 7 फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है शादी

पाकिस्तान की बेटी ने जयपुर में उदयवीर संग लिए 7 फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है शादी

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 14, 2024, 5:49 pm IST
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान की बेटी ने जयपुर में उदयवीर संग लिए 7 फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है शादी

India News (इंडिया न्यूज़), Indian-Pakistani Wedding: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर दिन हजारों शादियां हो रही हैं। ऐसे में एक राजपूत शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। क्योंकि इस शादी में दुल्हन पड़ोसी देश पाकिस्तान से रेत के टीलों की धरती राजस्थान आई है। सीमा पार सोनगढ़ जागीर के शिवदान सिंह सोढ़ा की पोती नीतूराज की शादी राजस्थान के पीलीबंगा के ठाकुर किशोर शेखावत के बेटे उदयवीर सिंह से हुई है।

CM Mohan Yadav: मोहन सरकार के पहले साल में तेज विकास की ओर कदम, कैलाश विजयवर्गीय ने दी बड़ी सफाई

पाकिस्तान की बेटी बनी राजस्थान की बहू

दरअसल राजस्थान के सोढ़ा राजपूतों का पाकिस्तान के अमरकोट से काफी पुराना नाता रहा है। अमरकोट की रहने वाली नीतू राज की शादी पीलीबंगा टिब्बी के उदयवीर सिंह से हुई है। उदयवीर सिंह हनुमानगढ़ के पीलीबंगा टिब्बी क्षेत्र के दीपपुरा जागीर के रहने वाले हैं। वह किशोर सिंह शेखावत के बेटे हैं, जबकि नीतू अमरकोट जिले के शिवदान सिंह सोनपुर जागीर के इंद्र सिंह सोढ़ा की बेटी हैं।

पीलीबंगा के उदयवीर के साथ ली सात फेरे

जाहिर है भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़ी खबरें हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। ऐसे में दिलों के रिश्ते की इस तस्वीर की देशभर में चर्चा होनी लाजिमी थी। शादी एक दिन पहले यानी 11 दिसंबर को जयपुर में हुई, जिसके बाद कल यानी शुक्रवार को उम्मेद हवेली में इसका रिसेप्शन आयोजित किया गया। जहां दुल्हन पक्ष की ओर से सिर्फ पाकिस्तान से आए परिवार के लोग ही शामिल हुए हैं। जबकि दूल्हे पक्ष की ओर से हनुमानगढ़ और गंगानगर से उनके परिवार और दोस्तों के साथ ही गणमान्य लोग भी शामिल हुए हैं।

शादी में दोनों पक्षों के करीबी रिश्तेदार हुए शामिल

पाकिस्तान की बेटी नीतूराज की शादी जयपुर में बेहद पारंपरिक तरीके से हुई। इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों एक दूसरे को माला पहनाते नजर आ रहे हैं। साथ ही उदयवीर राजपूतानी दूल्हे के रूप में काफी जंच रहे थे। शादी में दोनों पक्षों के करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए ।

Atul के ससुराल वालों का एक और कांड? बेटा खोने वाले पिता को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, सुनकर खौल जाएगा खून

Tags:

bride groomDulha Dulhanfamous weddingIndia-PakistanJaipur NewsPakistani bridePakistani DulhanTrendingtrending weddingviral Videowedding news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT