India News (इंडिया न्यूज़), Manu Sharma, Parivartan Sankalp Yatra: जैसे जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर सभा की तारीख 25 सितंबर नजदीक आ रही है, वैसे ही परिवर्तन संकल्प यात्रा में अब पूरी ताकत झोंकने की तैयारी चल रही है। परिवर्तन संकल्प यात्रा प्रदेश के चार देवस्थान से चार रथ 2, 3, 4 और 5 सितंबर को अलग अलग हिस्सों से रवाना हुए थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों ने इन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 2 सितंबर को सवाई माधोपुर से रवाना होने वाली पहली यात्रा का समापन हो गया है। यह यात्रा जयपुर शहर पहुंच चुकी है जहां मंगलवार शाम अलग अलग स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। तीन सितंबर को रवाना हुई दूसरी परिवर्तन यात्रा झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र पहुंची है।
बुधवार 20 सितंबर को झालरापाटन में प्रेस कांफ्रेंस के बाद यह यात्रा डग, रामगंजमंडी, सांगोद, लाडपुरा होते हुए कोटा पहुंचेगी, जहां इसका समापन होना है। बुधवार को 132 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौजूद रहेंगे। 4 सितंबर को रवाना हुई तीसरी परिवर्तन यात्रा जोधपुर के शेरगढ़ पहुंची है। सुबह प्रेस कांफ्रेंस के बाद यह यात्रा लूणी और बिलाड़ा होते हुए आगे बढेगी। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा और छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहेंगे।
4 सितंबर को रवाना हुई चौथी परिवर्तन संकल्प यात्रा अलवर जिले के बानसूर में पहुंची है। बुधवार 20 सितंबर को सुबह यात्रा थानागाजी, अलवर ग्रामीण, राजगढ़ और लक्ष्मणगढ़ विधानसभाओं में कुल 110 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहेंगे।जिस तरह से पहली परिवर्तन यात्रा का समापन मंगलवार 19 सितंबर को जयपुर में हुआ है। उसी तरह आगामी तीन दिन में दूसरी, तीसरी और चौथी परिवर्तन संकल्प यात्राओं का समापन भी अलग अलग जिलों में होगा। इसके बाद पार्टी की ओर से जयपुर में 25 सितंबर को प्रदेशव्यापी सभा का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़े-
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…