India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), PM Kusum Yojana : राजस्थान में पीएम कुसुम योजना के जरिए ऊर्जा क्षेत्र में उद्यमिता का नया युग शुरू हुआ है। बता दें कि, मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में सीएम भजनलाल शर्मा ने 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें ऊर्जा विभाग के 7,167 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य शामिल हैं। इनमें से 1863 करोड़ रुपए के कार्य प्रसारण क्षेत्र के हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कुसुम कंपोनेंट-सी योजना के तहत एक साथ 608 सोलर प्लांट का शिलान्यास किया। इन प्लांट के जरिए 5 हजार 254 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 1501 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक ने बताया कि योजना के माध्यम से करीब 2 हजार नए उद्यमी सौर ऊर्जा उत्पादन से जुड़ सकेंगे और आने वाले समय में उद्यमिता की इस अलख से प्रदेश का हर गांव रोशन होगा। उन्होंने बताया कि संशोधित बजट में वर्ष 2027 तक किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध कराने का संकल्प व्यक्त किया गया था। ये विकेन्द्रीकृत सौर संयंत्र इस संकल्प को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होंगे। इनमें जयपुर विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में 266 मेगावाट के 118 सौर संयंत्र, अजमेर विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में 221 मेगावाट के 103 सौर संयंत्र तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में 1014 मेगावाट के 387 सौर संयंत्र शामिल हैं। डिस्कॉम को न्यूनतम ट्रांसमिशन हानि के साथ बिजली मिलेगी उन्होंने बताया कि इन सौर ऊर्जा संयंत्रों से प्राप्त न्यूनतम ट्रांसमिशन हानि के साथ बिजली से विद्युत वितरण निगमों को अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। इस योजना में भारत सरकार द्वारा सोलर प्लांट की लागत का अधिकतम 30 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है, जिससे फीडर स्तर पर सोलराइजेशन को बढ़ावा मिल रहा है। कृषि उपभोक्ताओं की बिजली की मांग को पूरा करने के लिए डिस्कॉम के सब-स्टेशनों के पास ग्रिड से जुड़े सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जा रहे हैं।
Akhilesh Yadav: पुणे में हुई CA की मौत पर बोले अखिलेश यादव- ‘आर्थिक नीतियों में सुधार…’
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के त्वरित निर्णयों के कारण कुसुम योजना के क्रियान्वयन में तेजी आई है। अब तक राज्य में कुल 4 हजार 524 मेगावाट के प्लांट के लिए कार्यादेश दिए जा चुके हैं, जिनमें से 4 हजार 385 मेगावाट के प्लांट के लिए कार्यादेश वर्तमान राज्य सरकार द्वारा मात्र 9 माह की अल्प अवधि में जारी किए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एवं राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के बीच संयुक्त उद्यम कंपनी की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। एनटीपीसी ग्रीन की ओर से सीईओ श्री राजीव गुप्ता तथा निगम की ओर से सीएमडी श्री देवेन्द्र श्रृंगी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। संयुक्त उद्यम कंपनी राज्य में 25 हजार मेगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना को गति देगी। इसकी स्थापना के लिए इसी वर्ष 10 मार्च को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। जिसके माध्यम से राज्य में करीब 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा।
Akhilesh Yadav: पुणे में हुई CA की मौत पर बोले अखिलेश यादव- ‘आर्थिक नीतियों में सुधार…’
कार्यक्रम में जैसलमेर के भैसड़ा गांव में एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की 160 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का भी उद्घाटन किया गया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान डिस्कॉम और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) के बीच बिजली बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस परियोजना से राज्य को 2 रुपए 8 पैसे प्रति यूनिट की दर से प्रति वर्ष करीब 44 करोड़ यूनिट बिजली मिलेगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.