India News RJ(इंडिया न्यूज) PM Modi Big Gift to Rajasthan: पीएम मोदी ने आज राजस्थान को तीन प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों की सौगात दी है। पीएम मोदी ने जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन, बाड़मेर और फालना रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस कदम से अब आम आदमी को कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा से देश को सड़क, रेलवे, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों की 12 हजार करोड़ रुपये की 25 से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी।
इस कार्यक्रम से राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में विकास को अभूतपूर्व गति मिली है। सड़क, ऊर्जा, चिकित्सा, उद्योग, बिजली, पानी, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी समेत विकास के सभी मानकों में भारत दुनिया में मजबूती से आगे आया है।
सीएम भजनलाल ने कहा कि आज जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन, बाड़मेर और राजस्थान के फालना रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन किया गया है। इससे आम लोगों को कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी।
सीएम भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए लगातार फैसले ले रही है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत जरूरतमंदों को निशुल्क इलाज मिल रहा है। वहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर निर्माण, रामाश्रय वार्ड, मां वाउचर जैसे नवाचारों से निरोगी राजस्थान के मिशन को गति मिली है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़, रेलवे के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (जयपुर मंडल) गौरव गौड़ मौजूद थे।
देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में आज 12 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.