इंडिया न्यूज, जयपुर:
Police Will Soon Have Bumper Recruitment in Rajasthan प्रदेश के युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश पुलिस में बंपर भर्ती की सूचना जारी करने वाली है। सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। अब जल्द ही राज्य सरकार राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर जल्द ही बंपर वैकेंसी निकलेंगी। कुछ दिनों पहले इस भर्ती के लिए योग्यता नियमों का ऐलान किया था। जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास और आरएसी व एमबीसी बटालियन में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होगी।
Will Have To Pay So Much Examination Fee (Police Will Soon Have Bumper Recruitment in Rajasthan)
इस भर्ती के लिए सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपऐ और आरक्षित वर्गों को 400 रुपए तय किया है। राज्य बजट 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 रिक्त पदों और वर्ष 2022-23 के दौरान कांस्टेबल के 4000 रिक्त पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा भर्ती की जाएगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान पुलिस में कुछ दिनों में साढ़े 4 हजार पदों पर भर्ती निकल सकती है। इसके साथ ही साइबर क्राइम, सुरक्षा प्रबंधन, विधि, अपराध विज्ञान विषयों में डिग्री या डिप्लोमाधारकों को एवं एनसीसी, होमगार्ड वालों को बोनस अंक दिए जाएंगे।