संबंधित खबरें
Jaipur:दोस्ती के नाम पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल
Pali News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ बड़ा हादसा, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
लीवर कांड से गरमाया झुंझुनूं, इलाज में लापरवाही का नया मामला
PV Sindhu Wedding: शाही अंदाज में परिणय सूत्र में बंधेंगी पीवी सिंधू, जानें कौन-कौन आ रहे मेहमान, क्या हैं खास इंतजाम?
राजस्थान शिक्षा विभाग का ऐतिहासिक कदम,खत्म हुआ वाइस प्रिंसिपल का…
झालावाड़ का मसीहा बना विष्णु प्रसाद,जाते-जाते 8 लोगों को दी नई जिंदगी
India News (इंडिया न्यूज),Kekri News: दिगंबर जैन समाज के श्रेष्ठीरत्न, प्रमुख मार्बल व्यवसायी अशोक पाटनी और चांपानेरी के दिल्ली निवासी नेमीचंद जैन के आग्रह पर, MP के इंदौर में विराजमान प्रख्यात दिगंबर जैन संत मुनि प्रमाणसागरजी महाराज ने केकड़ी जिले के चांपानेरी गांव में निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम स्कूल और छात्रावास खोलने का ऐलान किया । उन्होंने MP के सागर जिले के लोहारी गांव में भी ऐसा ही स्कूल और छात्रावास खोलने का ऐलान किया । इन दोनों स्थानों पर अनाथ और गरीब बच्चों को आधुनिक शिक्षा के लिए निःशुल्क प्रवेश मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुनि संघ से जुड़े अजय जैन ने कहा कि ये स्कूल महाराज की प्रेरणा से जनकल्याण कार्यों में सक्रिय गुणायतन संस्था द्वारा संचालित होगे । इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए गुणायतन परिवार की ओर से कार्य योजना तैयार हो रही है। योजना के अनुसार, स्कूल की क्षमता 1 हजार विद्यार्थियों के अध्ययन की होगी। इसमें सभी समाजों के जरूरतमंद बच्चों को प्रवेश देकर निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। खासतौर पर गरीब परिवारों के उन बच्चों को जो पढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते अच्छे स्कूलों में पढ़ाई नहीं कर पाते। बता दें कि उन्हें अंग्रेजी माध्यम की निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
आपको बता दें कि समाज की उन्नति और नई पीढ़ी के रचनात्मक व्यक्तित्व निर्माण का मुख्य आधार है। लेकिन, प्रतिस्पर्धा के इस युग में आर्थिक तंगी के कारण गरीब और असहाय बच्चे आधुनिक और तकनीकी शिक्षा से दूर हो जाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए जनकल्याण की भावना से प्रेरित होकर संत शिरोमणि दिवंगत दिगंबर जैन आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के संघ द्वारा देशभर में बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान संचालित हो रहे हैं। इस प्रकल्प के अंतर्गत आचार्य विद्यासागर मुनि संघ के मुनिपुंगव सुधासागरजी महाराज और मुनि प्रमाणसागरजी महाराज द्वारा यह कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.