India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Dholpur News: राजस्थान में बरसात लगातार हो रही है। वहीं पिछले 25 दिनों से धौलपुर में लगातार बरसात का कहर जारी है। बरसात से जिला मुख्यालय समेत गांव के इलाकों में खेत, खलिहान, जलाशय, तालाब, नदियां बांध सभी भर गए है। गांव के इलाकों में पानी भरने से लोग अपने घरों को खाली करके जा रहे है। साथ ही खरीफ की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है।
आपको बता दें कि झीलरा गांव के लोगों ने घरों में पानी घुस गया है। गांव में लगभग 4 फिट तक आबादी में पानी घुस गया। लोगों के मकान में दरारें भी आ गई है। और कुछ मकान धवस्त भी हो गए है। गांव वालो का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बाजरा दलहन, तिलहन, ज्वार और मक्का सभी फसलें खराब हो गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शासन ने पानी निकालने के लिए अभी तक कोई भी इंतजाम नहीं किया है। शहर और गांव के पब्लिक में भारी गुस्सा दिखाई दे रहा है। गुरुवार को पानी भरने की समस्या शहर के लोगों ने विधायक शोभारानी कुशवाहा और भजनलाल जाटव की शवयात्रा निकालकर पुतला फूका था। लेकिन उसके बाद भी सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई भी इंतजाम नहीं किया गया। पानी भरने से लोगो को रहने में काफी मुश्किल हो रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.