होम / राजस्थान / BJP की बढ़ी ताकत! राजस्थान विधानसभा में 7 विधायकों ने ली शपथ

BJP की बढ़ी ताकत! राजस्थान विधानसभा में 7 विधायकों ने ली शपथ

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 3, 2024, 1:00 pm IST
ADVERTISEMENT
BJP की बढ़ी ताकत! राजस्थान विधानसभा में 7 विधायकों ने ली शपथ

Rajasthan assembly

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan assembly:  राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद 7 नवनिर्वाचित विधायकों ने आज विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी के चैंबर में शपथ ली। इस अवसर पर कुछ खास घटनाएं भी देखने को मिलीं।  रेवतराम डांगा, जिन्होंने  हनुमान बेनीवाल  की पत्नी  कनिका बेनीवाल  को खींवसर सीट पर हराया, वे टैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे।
वहीं, दौसा सीट से डॉ. जगमोहन मीणा, जिन्होंने बीजेपी के किरोड़ीलाल मीणा के भाई को हराया, वे संविधान की किताब लेकर आए, जिसमें भीमराव अंबेडकर की तस्वीर थी। इसके अलावा सलूम्बर  से शांता देवी मीणा, देवली-उनियारा से  राजेन्द्र गुर्जर, झुंझुनूं  से राजेन्द्र भांबू, और रामगढ़ से  सुखवंत सिंह ने भी शपथ ली। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक  अनिल कटारा  ने  चौरासी से चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया।

Bhopal Gas Treasury: सीएम यादव ने दर्दनाक घटना के 40 साल पूरे होने पर दिवंगतों को अर्पित की श्रद्धांजलि

 विधानसभा में गणित

इन चुनाव परिणामों के बाद, बीजेपी  की सीटों में चार का इजाफा हुआ, जिससे पार्टी का आंकड़ा  119  तक पहुंच गया। वहीं,  कांग्रेस  की सीटें घटकर  67 रह गई हैं, जो पहले 70 थीं। बीएपी की सीटों में कोई बदलाव नहीं हुआ और उनके पास अभी भी 4 विधायक हैं।

Smart Prepaid Meter: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खास सुविधा, अब UPCL के टोल फ्री नंबर पर स्मार्ट मीटर की ले पाएंगे जानकारी

आरएलपी को खींवसर में हार के कारण बड़ा झटका लगा है, क्योंकि अब पार्टी का कोई विधायक विधानसभा में नहीं बचा। बीएसपी के पास 2 विधायक हैं और 8 निर्दलीय विधायक भी सदन का हिस्सा हैं। इस परिणाम से बीजेपीको बढ़त मिल रही है, जबकि कांग्रेसऔर आरएलपी को नुकसान हुआ है, जिससे राज्य की राजनीतिक स्थिति में बदलाव आ सकता है।

Smart Prepaid Meter: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खास सुविधा, अब UPCL के टोल फ्री नंबर पर स्मार्ट मीटर की ले पाएंगे जानकारी

 

Tags:

7 new MLAs took oath newsBreaking India NewsIndia newsindianewsTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT