होम / राजस्थान / 80 लाख की तार चोरी का हुआ पर्दाफाश, व्यापार घाटे से मजबूर होकर बनाई गैंग, 7 गिरफ्तार

80 लाख की तार चोरी का हुआ पर्दाफाश, व्यापार घाटे से मजबूर होकर बनाई गैंग, 7 गिरफ्तार

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 16, 2025, 9:47 am IST
ADVERTISEMENT
80 लाख की तार चोरी का हुआ पर्दाफाश, व्यापार घाटे से मजबूर होकर बनाई गैंग, 7 गिरफ्तार

80 लाख की तार चोरी का हुआ पर्दाफाश

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Bharatpur Crime:  राजस्थान के भरतपुर जिले की पुलिस ने 80 लाख रुपये की एल्यूमिनियम तार चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी का मास्टरमाइंड दीपक बताया जा रहा है, जिसने व्यापार में हुए घाटे की भरपाई के लिए यह गैंग बनाई थी।

कैसे हुई चोरी और गिरफ्तारी?

सेवर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 21 के पास ग्राम झीलरा स्थित शिव फार्म हाउस में कॉर्पोरेशन लिमिटेड का स्टोर है, जहां 80 लाख रुपये मूल्य के 32 रैकेट ड्रम विद्युत तार रखे थे। कंपनी प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें 7-8 संदिग्ध नजर आए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 10 जनवरी को मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 13 जनवरी की रात निगरानी टीम को एक संदिग्ध कार दिखी। रोकने पर उसमें बैठे लोग भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल की और बताया कि चोरी किए तार मथुरा के शिवाजी नगर स्थित कान्हा एंटरप्राइजेज को बेचे गए थे।

संभल मुद्दे को लेकर हर्षा रिछारिया ने ये क्या कह दिया, बोलीं- जहां-जहां खुदा है, वहां-वहां…’

तार बेचकर मथुरा में होता था चांदी का कारोबार

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि एल्यूमिनियम के तारों को मथुरा में चांदी के व्यापारियों को बेचा जाता था, जहां उनका इस्तेमाल चांदी के काम में होता था। पुलिस ने मौके से 54 क्विंटल एल्यूमिनियम का तार, पिघलाकर बनाई गई सिल्ली, और दो वाहन बरामद किए। मुख्य आरोपी दीपक मथुरा का निवासी है। पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में और बड़े खुलासे होंगे। ग्रामीण सीओ आकांक्षा चौधरी ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के लिए इन रास्तों पर रहेगी पाबंदी, 17 से 21 जनवरी तक सुबह के वक्त बदले रहेंगे यातायात के नियम

Tags:

Rajasthan Bharatpur Crime

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT