संबंधित खबरें
अलवर में हाईटेक सुरंग बनाकर गुजरात-पानीपत पाइपलाइन से चुराया क्रूड ऑयल, IOCL ने किया सनसनीखेज खुलासा
अजमेर उर्स के लिए रेलवे ने चलाई खास ट्रेनें, जायरीनों की सुविधा के लिए स्पेशल इंतजाम
राजस्थान में शीत लहर का अलर्ट, इन 19 जिलों में छुट्टी का ऐलान; कहां और कब तक बंद रहेंगे स्कूल
बसों में चोरी करने वाली सांसी गैंग का पर्दाफाश, CCTV फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस चौकी के सामने युवक पर हमला, रिश्तेदारों ने बेरहमी से पीटा, कानून व्यवस्था पर सवाल
भू माफियाओं के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई, 140 बीघा जमीन पर चला पीला पंजा
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Child lifters : मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह को पकड़ा है जो वहां बच्चों को चुराकर बेच रहा था। यह गिरोह झालावाड़ का है, जिसके सभी सदस्य झालावाड़ और झालरापाटन शहर के रहने वाले हैं और मध्य प्रदेश में बच्चों को चुरा रहे थे। गिरोह ने हाल ही में मध्य प्रदेश के जावरा से दो बच्चों को चुराया था। इसके बाद गिरोह के सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
रतलाम पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य पहले बच्चे को चुराते थे और बाद में उसे बेच देते थे। रतलाम एसपी अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 30 नवंबर को जावरा इंडस्ट्रियल एरिया की एक दुकान पर काम करने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हुसैन टेकरी मेला मैदान में झोपड़ी बनाकर रहती है। अज्ञात लोगों ने उसकी 1 साल की बेटी और 8 साल के बेटे का अपहरण कर लिया।
महिला की शिकायत पर जावरा सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता बच्चों की तलाश के लिए टीम गठित की। टीम ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावर में 100 से अधिक बुलेट कैमरों की जांच कर चारों की पहचान की, जिसमें बदमाशों को गिरफ्तार कर बच्चों को उनके चंगुल से मुक्त कराया गया।
Farmer Protest: नोएडा में किसानों का आंदोलन जारी! दिल्ली कूच की कोशिश, पुलिस अलर्ट पर
झालावाड़ कागैंग का सरगना और मास्टरमाइंड रशीद और उसकी पत्नी जुलेखा झालावाड़ जिले के झालरापाटन इलाके के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए बाकी सदस्यों में बबली (40) पत्नी सलीम, नसरा बी (24) पत्नी फारूक, मोहम्मद हानी (50) पिता अब्दुल रशीद तीर्थ, झालावाड़ शहर के रहने वाले हैं। इसके अलावा चौथे शख्स ने जिस नर्स के लिए चोरी की थी, वह नर्स महजबीन बी (34) पत्नी अशफाक खान गुजरात के मेहसाना की रहने वाली है, जो केरल के कोच्चि में रहती है। नर्स के साथ एक नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि गुजरात के मेहसाना की रहने वाली नर्स महजबीन ने इस गिरोह को बच्चों के लिए जरूरी सामान मुहैया कराया था। निसंतान दंपती को दिए गए ब्यौरे के बदले गिरोह को 80 हजार रुपए मिलते थे।
गिरोह का सरगना खान रशीद और उसकी पत्नी जुलेखा निवासी झालारापाटन इनसे झालावाड़ में मिले। रशीद की पत्नी बबली, उसकी पुत्रवधू नासा, मोहम्मद हनीफ और एक नाबालिग जावरा के हुसैन टेकरी इलाके में थे। दो-तीन दिन तक हुसैन टेकरी इलाके में रहे। यहां हुसैन टेकरी इलाके में एक साल की गुड़िया और उसका 8 साल का भाई नमाज पढ़ते दिखे। चौथा दोनों बच्चों को बिस्किट का लालच देकर अपने पास बुलाया और डराकर ले गया।
Meerut News: अस्पताल में लिफ्ट टूटकर गिरने से एक महिला की मौत! परिजनों ने किया जमकर हंगामा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.