India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Election 2023,जयपुर: टीएस सिंहदेव को हाल ही में छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। ऐसे में अब कांग्रेस आलाकमान राजस्थान की तरफ देख रही है। कांग्रेस राज्य में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच विवाद को खत्म कर विधानसभा चुनाव में एक साथ पार्टी के लिए कामराने के प्रयास में करेगी। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी के नेता इसे लेकर तीन फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं। पहले फॉर्मूले के तहत इस बात पर चर्चा हो रही है कि सचिन पायलट को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव और सीडब्ल्यूसी सदस्य बनाया जाए। उन्हें राजस्थान विधानसभा चुनाव अभियान समिति का प्रभार भी दिया जाए।
पायलट को बनाया जा सकता है राजस्थान का कांग्रेस अध्यक्ष
साल के आखिर में विधानसभा चुनाव
गौरतलब है राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी कोई जोखिम लेना नहीं चाहती है। यही वजह है कि पार्टी ने छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर वहां स्थिति संभालने की कोशिश की। अब आलाकमान राजस्थान में भी किसी न किसी फॉर्मूले से अशोक गहलोत और सचिन पायलट को साथ लाने की कवायद कर रहा। जिससे राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता में फिर वापसी हो सके।
ये भी पढ़ें – विकास से कोसों दूर है ये गांव, मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोग नहीं करना चाहते अपनी बेटियों की शादी