ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Rajasthan: इंसानियत हुई तार-तार, सौतेली मां ने बेटे को कुछ ऐसे दिया दर्दनाक मौत

Rajasthan: इंसानियत हुई तार-तार, सौतेली मां ने बेटे को कुछ ऐसे दिया दर्दनाक मौत

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : February 23, 2024, 6:19 am IST
ADVERTISEMENT
Rajasthan: इंसानियत हुई तार-तार, सौतेली मां ने बेटे को कुछ ऐसे दिया दर्दनाक मौत

Rajasthan

India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के बरौली चौथ गांव से इंसानियत को तार-तार करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां जहां एक बच्चें को उसकी सौतेली मां ने पानी की टंकी में डालकर मार डाला। जानकारी के लिए बता दें कि, आठ साल के यश की मां की मौत कई साल पहले हो गई। कुछ साल बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली। मासूम यश को दूसरी मां मिल गई, लेकिन उस सौतेली मां का व्यवहार उसे पसंद नहीं आया। इसे लेकर वह अपने पिता के शिकायत करता था, जिससे पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होते थे और यही झगड़े मासूम यश की मौत की वजह बन गए।

पति-पत्नी ने मिलकर बनाया प्लान

खबर ये सामने आ रहे है कि, यश के पिता ने अपनी दूसरू पत्नी से कह दिया कि, उसे (यश) मार दे, बाकी मैं देख लूंगा। दोनों पति-पत्नी ने मिलकर मासूम की हत्या की योजना बनाई। सौतेली मां ने मासूम यश को पानी से भरे टैंक में उलटा लटकाया और तब तक लटकाए रखा जब तक वह मर नहीं गिया। इस दिल झकझोर देने वाले हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के बाद मचा हरकंप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह दिल दहला देने वाला मामला डीग जिले के सदर थाना क्षेत्र के बरौली चौथ गांव का है। जहां मृतक यश के मामा संतोष सिंह ने थाने में भांजे की हत्या का केस दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में उसने सौतेली मां रमा और पिता दीवान सिंह पर यश की हत्या करने का आरोप लगाया था। हत्या के बाद से आरोपी मां फरार थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। हत्याकांड के 24 घंटे में पुलिस ने आरोपी मां को आगरा से गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में पति दीवान की भूमिका भी सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया।

जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार, सौतेली मां रमा ने यश से कहा कि टैंक से पानी ले आओ। लेकिन, टैंक में पानी कम था, यश का हाथ वहां तक नहीं पहुंच पा रहा था। रमा वहां पहुंची और यश से कहा कि मैं तुम्हें पैर पकड़कर लटका देती हूं, तुम पानी निकाल लेना। मासूम अपनी सौतेली मां के इरादे नहीं भाप पाया मासूम उसकी बातों में आ गए। रमा ने पैर पकड़कर उसे उलटा लटकाया और पानी में डुबो दिया।

पानी में मुंह डूबने के कारण यश तड़पता रहा, लेकिन सौतेली मां रमा के हाथ नहीं कांपे, वह उसको तब तक लटकाए रही जब तक उसके शरीर में हलचल बंद नहीं हो गई। यश के मरने के बाद रमा ने उसे टैंक फैंका और लगाकर फरार हो गई। योजना के तहत 18 फरवरी को दीवान सिंह अपने पड़ोसी को बुलाकर घर लाया और टैंक में बच्चे का शव दिखाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया और परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़े:-

Tags:

Latest Rajasthan News in HindiMurdermurder NewsRajasthan crimerajasthan crime newsRajasthan Hindi Samachar"Rajasthan news in hindiराजस्थान समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT