India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान चुनाव में बंपर जीत के बाद भी भारतीय जनता पार्टी अपने मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपने में काफी समय ले रही है। हालांकि आज (शुक्रवार) राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भेजी गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर चल रहे मतदान के बाद मंत्रियों के विभागों को सौंपा जा सकता है।

इन नामों पर चर्चा

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नजर डिप्टी सीएम दिया कुमारी और डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा पर है। साथ ही किरोड़ी लाल मीणा और मदन दिलावर को लेकर भी चर्चा तेज है। सूत्रों का कहना है कि सीएम शर्मा द्वारा भेजी गई लिस्ट को राज्यपाल द्वारा  अनुमोदन कर दिया गया है। चुनाव खत्म होने के बाद विभागों को लेकर अटकलें साफ हो जाएंगी। हालांकि इस चुनाव में जीत के बाद पार्टी ने शपथ लेने और विभाग बंटवारें में काफी समय लिया है।

Also Read: