ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / दिनदहाड़े युवती के अपहरण मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिनदहाड़े युवती के अपहरण मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : November 23, 2024, 12:44 pm IST
ADVERTISEMENT
दिनदहाड़े युवती के अपहरण मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Rajasthan News

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: 22 नवंबर 2024 को बालोतरा कस्बे से एक युवती के अपहरण की घटना को लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और 9 मुलजिमों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह आरपीएस, वृताधिकारी सुशील मान, पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा और थानाधिकारी ओमप्रकाश निपु के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया। इस टीम ने तकनीकी, सूचना और पारंपरिक पुलिसिंग के जरिए अपहरण में शामिल मुलजिमों को गिरफ्तार किया।

Maharashtra Election Result 2024: नतीजों से पहले ही महायुति में हुई भयंकर लड़ाई, कुर्सी के लिए भिड़े ये 3 नेता

प्रार्थी कुलदीप ने रिपोर्ट कराई थी  दर्ज

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि प्रार्थी कुलदीप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी का अपहरण कुछ व्यक्तियों ने किया था। आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे और उसने अपनी पत्नी का अपहरण किया, साथ ही मारपीट और छेड़छाड़ भी की थी। इस घटना में शामिल मुलजिमों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपहर्ता को भी ढूंढ निकाला।

पुलिस ने घटना में कई चीजे की जब्त 

गिरफ्तार किए गए मुलजिमों में मोहनलाल, यासीनखां, सुनिल कुमार, अजय कुमार, रूपाराम, जीवाराम, सुरेश, भगवान गहलोत और सुशीला शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन वाहनों – बोलेरो कैम्पर, स्विफ्ट कार और स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखते हुए मुलजिमों से पूछताछ की और मामले में आगे की कार्रवाई की योजना बनाई है।

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindianewsRajasthan NewsTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT