होम / Rajasthan News: सलीम खान के आरोपों पर भड़का बिश्नोई समाज, देवेंद्र बूड़िया बोले- 'सलमान का परिवार दूसरी बार …'

Rajasthan News: सलीम खान के आरोपों पर भड़का बिश्नोई समाज, देवेंद्र बूड़िया बोले- 'सलमान का परिवार दूसरी बार …'

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 19, 2024, 6:25 pm IST
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: सलीम खान के आरोपों पर भड़का बिश्नोई समाज, देवेंद्र बूड़िया बोले- 'सलमान का परिवार दूसरी बार …'

India News RJ (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक मीडिया चैनल पर दिए इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया, जिससे बिश्नोई समाज नाराज हो गया। शनिवार को जोधपुर में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा, ‘यह बयान देकर सलमान खान और उनका परिवार दूसरी बार बिश्नोई समाज का अपराधी बन गया है। सलीम खान के मुताबिक पुलिस, वन विभाग, चश्मदीद गवाह सब झूठे हैं। हिरण शिकार का कोई झूठा मामला कैसे बना सकता है?’

भारत में रिलायंस, टाटा या फिर अडानी का नहीं बल्कि इस कंपनी का है सबसे महंगा शेयर, मार्केट कैप जानकर उड़ जाएंगे होश

‘रिश्वत हमारे समाज के खून में नहीं है’

बूडिया ने कहा, ‘यह शिकार मेरे गांव कांकाणी के पास हुआ, इसके 20 चश्मदीद गवाह हैं। पुलिस ने हिरण के साथ-साथ हथियार भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस और वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें सजा भी सुनाई है। यह मामला झूठा नहीं है, यह सलमान खान और उनके पूरे परिवार का है। उन्होंने बिश्नोई समाज पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। ऐसा नहीं हो सकता। यह हमारे खून में नहीं है। जिस समाज के कई लोग 363 पेड़ों को बचाने के लिए शहीद हो गए, उस पर आरोप लगाकर वे दूसरी बार हमारे अपराधी बन गए हैं।’

सलीम खान ने कही थी ये बात?

दरअसल,सलमान के पिता सलीम खान का कहना है कि उनके बेटे खान ने कभी कोई काले हिरण का शिकार नहीं किया। न ही उनके पास बंदूक थी। उसने ने आज तक एक कॉकरोच भी नहीं मारा। फिर उसे किस बात की माफ़ी मांगनी चाहिए? आपने कितने लोगों से माफ़ी मांगी है? आपने कितने जानवरों को बचाया है? माफ़ी भी उसी से मांगी जाती है जिसके खिलाफ़ आपने अपराध किया है, जिसका पैसा आपने खाया हो। ये सीधे तौर पर जबरन वसूली है।

मालूम हो, अभिनेता के पिता सलीम खान का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब कुछ दिन पहले ही सलमान और लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करने के लिए वॉट्सऐप मैसेज के ज़रिए 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

इस मुस्लिम देश की 10 चीजें चटखारे लेकर खाते हैं भारतीय लोग, हर डिश देखकर मुंह में आ जाएगा पानी!

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT