By: Manu Sharma
• LAST UPDATED : January 15, 2025, 11:11 am ISTसंबंधित खबरें
Rajasthan AQI Report: राजस्थान में ज्यादातर शहरों की हवा हुई जहरीली, जानें क्या है जयपुर का हाल?
Rajasthan Accident News: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, एक दर्जन वाहनों में हुई टक्कर, दो ट्रकों में लगी आग
Asaram Rape Case: 12 साल बाद जेल से बाहर आया आसाराम, जमकर हुई आतिशबाजी, भक्तों में 'जश्न' का माहौल
Rajasthan News: चाइनीज मांझे से कटे हाथ, पैर और गले; 49 से ज्यादा लोग घायल, 10 की हालत गंभीर
Rajasthan News: चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई; 240 किलो घी जब्त, 16 डिब्बों को बताया लो क्वालिटी
सुबह-सुबह कोहरे की चादर में डूबा राजस्थान, गरज के साथ हो सकती है बारिश; कैसा रहेगा आज का मौसम
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले स्थित मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार शाम को एक बड़ी घटना ने क्षेत्रवासियों को झकझोर दिया। धर्मशाला के कमरे में चार शव मिलने से हड़कंप मच गया। टोडाभीम थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, करौली जिले की सीमा पर स्थित रामा-कृष्णा आश्रम धर्मशाला के कमरे नंबर 119 में चार शव मिले। कमरे का गेट खुला हुआ था, जब कर्मचारी मोहनलाल योगी सफाई के लिए अंदर गया तो उसने कमरे में एक महिला और तीन अन्य शव पड़े देखे।
होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में सुरेंद्र कुमार (61), उनकी पत्नी कमलेश (57), बेटा नितिन (33) और बेटी नीलम (31) शामिल हैं। मृतकों का परिवार देहरादून का निवासी था, और वे करीब दो साल बाद मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने आए थे।
तड़प-तड़प कर मरा ये पाकिस्तानी आतंकी,जाने कैसे?
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, परिवार मंगलवार सुबह बालाजी मंदिर दर्शन के लिए गया था, और फिर सुरेंद्र की तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद शाम करीब 7 बजे धर्मशाला लौटने के बाद यह हादसा हुआ। पुलिस का मानना है कि सामूहिक सुसाइड का मामला हो सकता है, लेकिन जांच जारी है। मृतक नीलम का अपने पति से डाइवोर्स केस भी चल रहा था, जो एक अहम सुराग हो सकता है। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और धर्मशाला का कमरा सीज कर दिया। शवों का पोस्टमार्टम टोडाभीम अस्पताल में किया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.