होम / राजस्थान / Rajasthan News: डीग में डिप्थीरिया का कहर, अब तक आठ बच्चों की मौत; स्वास्थय विभाग में हड़कंप

Rajasthan News: डीग में डिप्थीरिया का कहर, अब तक आठ बच्चों की मौत; स्वास्थय विभाग में हड़कंप

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 14, 2024, 6:09 pm IST
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: डीग में डिप्थीरिया का कहर, अब तक आठ बच्चों की मौत; स्वास्थय विभाग में हड़कंप

Rajasthan News: डीग में डिप्थीरिया का कहर

India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: डीग जिले के गांवों में बच्चों में डिप्थीरिया फैलने लगा है। एक बच्ची समेत 8 बच्चों की मौत हो गई है। चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है। जिन गांवों में डिप्थीरिया से बच्चों की मौत हुई है, वहां डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य विभाग जयपुर की टीमें पहुंचीं। बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। संदिग्ध बच्चों के सैंपल लिए गए।

Rajasthan News: सरकारी नौकरी के लिए दो बहनों ने अपनाया ऐसा रास्ता, जानकर करेंगे थू- थू!

डिप्थीरिया से इन बच्चों की मौत

डीग जिले के कामा निवासी सुमित (7) पुत्र बनवारी लाल, आकिन (5), नागर निवासी सुमित (6) पुत्र बाबू, मोनिश (3) पुत्र शरीफ, आशिफा (6) पुत्री आस मोहम्मद, पहाड़ी निवासी के अलावा नागर क्षेत्र के गांव दुंदावाल निवासी शेजान पुत्र वारिश खान की डिप्थीरिया से मौत हो गई है। इस बीमारी से एक और बच्चे के भी मरने की खबर है। गांव दुंदावाल निवासी शेजान की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान डिप्थीरिया से मौत हो गई। उसका बड़ा भाई फैजान डिप्थीरिया रोग से ग्रसित हो गया था। उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

इस वजह से फैला डिप्थीरिया

डब्लूएचओ की टीम ने डुंडावल गांव पहुंचकर सरकारी व निजी स्कूलों और घर-घर जाकर टीकाकरण शुरू किया। डब्लूएचओ के क्षेत्रीय समन्वयक सुनील यादव ने बताया कि जीरो से 16 साल तक के बच्चे डिप्थीरिया से पीड़ित होते हैं, जिसमें बच्चों को गले में दर्द, बुखार और खांसी होती है।

उसके बाद से यह बीमारी भयंकर रूप ले लेती है, इस बीमारी से बचाव के लिए हर महीने हर गांव में घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाता है। लेकिन, कुछ लोग अपने बच्चों को टीका नहीं लगवाते। वे डिप्थीरिया से मर जाते हैं।

अगर कोई आप पर कर दे काला जादू तो क्या करें? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया इसका चमत्कारी उपाय

Tags:

Breaking India Newshealth DepartmentIndia newsIndia News RJlatest india newstoday india newsvaccination

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT