होम / राजस्थान / Rajasthan News: चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई; 240 किलो घी जब्त, 16 डिब्बों को बताया लो क्वालिटी

Rajasthan News: चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई; 240 किलो घी जब्त, 16 डिब्बों को बताया लो क्वालिटी

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 15, 2025, 11:39 am IST
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई; 240 किलो घी जब्त, 16 डिब्बों को बताया लो क्वालिटी

Police Raid

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर चिकित्सा विभाग की टीम ने शहर की कृषि मंडी स्थित जय भोलेनाथ शुगर ट्रेडिंग कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है। चिकित्सा विभाग की टीम ने फूड सेफ्टी एक्ट के तहत कंपनी पर छापा मारा है। विभाव ने कंपनी का 240 किलो घी सीज किया है। सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर कंपनी के अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की और घी, रिफाइंड तेल व चाय के नमूने लिए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी और सहायक कर्मचारी गोपाल शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।

भाजपा नगर अध्यक्ष पद को लेकर दुविधा, जल्द होगा बड़ा फैसला

जांच के दौरान घी में पाई गई मिलावट

सूत्रों के अनुसार, घी की गुणवत्ता को लेकर उपभोक्ताओं से शिकायतें प्राप्त होने के बाद चिकित्सा विभाग ने कंपनी पर अचानक छापा मारा। छापे के दौरान जांच में पाया गया कि सरस घी के सैंपल खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानकों पर खरे नहीं उतरे, जिसके बाद 16 पीपे घी को सीज कर लिया गया।

Mahakumbh 2025 में छत्तीसगढ़ से आने वाले लोगों के लिए खास इंतजाम, ऐसे पहुंचें पवेलियन

विभाग ने खाद्य उत्पादकों को दी चेतावनी

सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि उपभोक्ताओं की स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस प्रकार की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने खाद्य उत्पादकों को चेतावनी दी कि गुणवत्ता में कोई भी कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया है। विभाग ने सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

Tags:

police raid

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT