होम / Rajasthan News: फूट-फूटकर रोई 'बीकानेर की शेरनी, पुलिस पर लगाएं कई गंभीर आरोप

Rajasthan News: फूट-फूटकर रोई 'बीकानेर की शेरनी, पुलिस पर लगाएं कई गंभीर आरोप

Ajay Yadav • LAST UPDATED : August 23, 2024, 6:45 pm IST

Rajasthan News

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले आ बीकानेर की गर्ल’ अब दुनिया छोड़ने की बात कहने लगी है। वह कह रही है कि पुलिस ने उससे कहा कि ‘एक रात के लिए हमारी होजा। राजस्थान के बीकानेर जिले की ‘आ बीकानेर की गर्ल’ के नाम से मसहूर लड़की इन दिनों काफी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। क्योंकि वह अपनी एक हकरत के वजह से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ली गई है। जिसके चलते वह अब दुनिया छोड़ने की बात कहने लगी है। आईए जानते है बीकानेर की शेरनी कौन है।

काफी भारी पड़ गया

बीकानेर की शेरनी’ के नाम से मसहूर लड़की का असली नाम मोनिका राजपुरोहित है, जिसकी उम्र 21 साल है। मोनिका बीकानेर में जयनारायण व्‍यास कॉलोनी पुलिस थाना इलाके में बजरंगपुरी वल्लभ गार्डन में रहती है। हाल ही में इस लड़की ने अफीम खाते हुए वीडियो बनाया, जो उसे काफी भारी पड़ गया है।

इस वीडियो को लेकर बीकानेर एसपी आईपीएस तेजस्विनी गौतम का कहना है कि बीते दिनों शिकायत मिली थी कि बीकानेर की रहने वाली मोनिका राजपुरोहित ने सोशल मीडिया पर अफीम खाते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इसी के चलते बीकानेर पुलिस ने नशे की तस्करी के शक में मोनिका राजपुरोहित के घर दबिश दी, जिसके चलते उसके घर से 200 ग्राम डोडा पोस्‍त मिला

जमानत पर छोड़ दिया गया

वहीं, मोनिका राजपुरोहित बीकानेर की शेरनी के साथ एक नाबालिग लड़की बीकानेर की गर्ल को भी पुलिस ने पकड़ा। कम मात्रा में जब्‍त डोडा पोस्‍त मिलने की वजह से दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया था। इसके साथ ही एसपी ने भी बताया कि मोनिका राजपुरोहित के दोनों मोबाइल की पुलिस जांच कर रही है। मोनिका के खिलाफ कई लोगों द्वारा ब्‍लैकमेल करने की शिकायत दी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। साथ ही इस बात भी पता लगा रही है कि मोनिका के पास डोडा पोस्‍त कहां से आया?

फोन पुलिस द्वरा जब्त

गिरफ्तारी और जमानत के बाद मोनिका राजपुरोहित ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह रो रही है। साथ ही बीकानेर पुलिस पर कई आरोप लगा रही है। रोते हुए कहा कि मैं मेरी मम्मी के फोन से यह वीडियो बना रही हूं क्योंकि उसके दोनों फोन पुलिस द्वरा जब्त कर लिए गए है।

जान से मारने की धमकी

मोनिका कह रही है कि बीकानेर पुलिस ने उससे कहा कि ‘एक रात के लिए हमारी होजा। साथ ही पुलिस ने गंदे तरीके से मारकर उसके मोबाइल के पासवर्ड खुलवाए। उसके हाथ जोड़ने पर भी वह नहीं माने और काले गुड़ को अफीम बताकर मेरा वीडियो बनाया। साथ ही वीडियो नहीं बनाने पर पिता को जान से मारने की धमकी दी। वहीं, मोनिका वायरल वीडियो में जान देने की बात भी कह रही है। उसने कहा कि उसके परिवार वाले खतरे में है।

Rajasthan News: फूट-फूटकर रोई ‘बीकानेर की शेरनी, पुलिस पर लगाएं कई गंभीर आरोप

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT