संबंधित खबरें
मेरे ख्वाजा पिया.. बुलवा लिया, अजमेर में गीत गाते शान से पहुंचे जायरीन; बोले- 'हिंदुस्तान पाकिस्तान…'
HMPV वायरस को लेकर राजस्थान की सरकार हुई अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल ऑफिसर्स को दिए ये निर्देश
राजस्थान में इन जिलों को लेकर IMD ने दी बड़ी चेतावनी, झमाझम बरसेंगे बादल; जानें आज के मौसम का हाल
रोड़ी कम होने पर मिस्त्री ने टोका, गुस्साए चालक ने चढ़ा दी ट्रैक्टर, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
सुशीला मीणा ने RCA पहुंचते ही उड़ा दिए सबके होश, खेल मंत्री को किया बोल्ड; देखें video
जेल में बंद नरेश मीणा को नहीं मिली जिला अदालत से जमानत, अभी काटनी होगी जेल
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: आयकर विभाग ने उदयपुर, जयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात और महाराष्ट्र में उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम के ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ बड़ी छापेमारी की है, जिसके तहत टीकम सिंह राव (कंपनी के मालिक) के घर से बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति बरामद हुई है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 17 करोड़ रुपये का 22 किलो सोना, 3 करोड़ रुपये की नगदी और करीब 100 करोड़ रुपये के नकद आय के दस्तावेज शामिल हैं।
28 नवंबर से शुरू हुई यह कार्रवाई अब तक तीसरे दिन भी जारी है, जिसमें आयकर विभाग ने देशभर के 26 स्थानों पर एक साथ दबिश दी। इस छापेमारी में उदयपुर में 19 ठिकानों, गुजरात में 2 ठिकानों, जयपुर में 1 ठिकाना, बांसवाड़ा में 3 ठिकानों और मुंबई में 1 ठिकाना शामिल हैं। इस ऑपरेशन का नेतृत्व आयकर विभाग के जॉइंट डायरेक्टर जेएस राव और डिप्टी डायरेक्टर अक्षय काबरा कर रहे हैं।
ऐसे ही नहीं कांप रहे Netanyahu, ईरान ने परमाणु हथियारों को किया ऐसा काम, नजदीक है धरती की तबाही?
टीकम सिंह राव के उदयपुर स्थित घर से आयकर विभाग को 22 किलो सोना और 3 करोड़ रुपये की नगदी मिली। इसके अलावा, कंपनी के खाता-लेन-देन से संबंधित दस्तावेजों में 100 करोड़ रुपये की नकद आय का भी पता चला है। इस सर्च ऑपरेशन में 8 लॉकर भी मिले हैं, जिनमें भारी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वैलरी और नगदी होने का अनुमान है। लॉकर खोलने की प्रक्रिया अभी जारी है, और इसके परिणाम आने के बाद और भी संपत्ति की बरामदगी की संभावना जताई जा रही है।
आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि यह ट्रांसपोर्ट कंपनी बिना बिल और बिल्टी के नकद में सामान परिवहन करती है, जिससे आय की जानकारी छुपाई जा रही थी। इसके आधार पर विभाग ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस सर्च ऑपरेशन में तीन घर, एक गोदाम और 9 ऑफिस को भी शामिल किया गया है। बांसवाड़ा में टीकम सिंह राव का भाई उनका कारोबार संभालता है, और वहां भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। यह कार्रवाई पूरे उदयपुर जिले में चर्चा का विषय बन गई है, खासकर व्यापारिक समुदाय में। टीकम सिंह राव की कंपनी बरसों पुरानी है और उनके व्यापार का दायरा काफी बड़ा है, जिससे यह कार्रवाई राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आई है।
Delhi BJP: गौरव भाटिया का गंभीर आरोप, ‘दिल्ली में अपराधी बन गए हैं…’, BJP ने आप पर कसा तंज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.