ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / राजस्थान पुलिस का गजब खेल, तस्कर से शराब जब्त कर खुद करी तस्करी, जानें कैसे खुली पोल

राजस्थान पुलिस का गजब खेल, तस्कर से शराब जब्त कर खुद करी तस्करी, जानें कैसे खुली पोल

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 20, 2025, 2:04 pm IST
ADVERTISEMENT
राजस्थान पुलिस का गजब खेल, तस्कर से शराब जब्त कर खुद करी तस्करी, जानें कैसे खुली पोल

Rajasthan Excise Police

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Excise Police: राजस्थान में आबकारी पुलिस का बड़ा ‘खेल’ उजागर हुआ है। इसका पर्दाफाश हनुमानगढ़ पुलिस ने किया है। यहां आबकारी विभाग के पुलिसकर्मी एक शराब तस्कर से शराब जब्त करते हैं। जब्त शराब की संख्या कागजों में कम दर्ज करते हैं। फिर बची हुई शराब को दूसरे शराब तस्कर को सप्लाई कर मोटी कमाई करते हैं। यह धंधा कब से चल रहा है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि जिला विशेष टीम की सूचना पर जंक्शन थाना पुलिस ने शनिवार रात एक पिकअप से 130 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब आबकारी थाने से इस पिकअप में लोड की गई थी। पुलिस को मुखबिर से आबकारी विभाग द्वारा जब्त शराब में हेराफेरी की सूचना मिली थी। पूरे मामले पर नजर रखी जा रही थी।

पुलिस ने आबकारी थाने से शराब भरने का वीडियो बनाया

पिकअप पकड़े जाने से पहले सूचना के आधार पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी आबकारी थाने गए और पिकअप में शराब भरने का वीडियो बनाया। इसके बाद एसपी कार्यालय के पास नाकाबंदी कर पिकअप से 130 पेटी शराब बरामद की गई। इस पिकअप को फॉर्च्यूनर कार एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने इसे भी जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

महाकुंभ 2025 में भाग लेने प्रयागराज पहुंची Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत झलक

दो दिन पहले आबकारी विभाग ने शराब से भरा ट्रक पकड़ा था

एसपी के अनुसार आबकारी विभाग ने शुक्रवार को एक ट्रक से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की 4560 बोतलें बरामद की थीं। आशंका है कि यही शराब आबकारी पुलिस की ओर से अन्य शराब तस्करों को बेची जा रही थी। एसपी अशरद अली के अनुसार जांच की जा रही है कि तस्करों के लिए आबकारी पुलिस के किस अधिकारी व पुलिसकर्मी ने पिकअप में शराब भरवाई थी।

आबकारी विभाग में हड़कंप

हनुमानगढ़ पुलिस के इस खुलासे के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग में सन्नाटा पसरा हुआ है। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। गौरतलब है कि अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग भी पुलिस के साथ मिलकर काम करता है।

दिल्ली-NCR में ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में चरस और अफीम के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्कर

Tags:

Rajasthan Excise Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT