संबंधित खबरें
राजस्थान में पूर्व छात्र ने पेट्रोल डाल खूद को फूंका, विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप
Mahila Samwad Yatra: CM नीतीश के 'महिला संवाद यात्रा' का BJP ने किया स्वागत, कहा- 'यही समय है उनका…'
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन पदों के लिए निकली वैकेंसी
राजस्थान हाईकोर्ट से शिल्पा शेट्टी को बड़ी राहत, SC/ST Act का मामला खारिज किया ; जानें क्या था विवाद?
हिमाचल हाउस के बाद बीकानेर हाउस की होगी कुर्की, कोर्ट ने दिए आदेश ; जानें वजह
प्रमाणसागरजी ने किया ऐलान, अनाथ-गरीब बच्चों के लिए खुलेगा निशुल्क इंग्लिश मीडियम स्कूल और छात्रावास
India News RJ (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: राजस्थान में 13 नवंबर को 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें सबसे हॉट सीट खींवसर बन गई है, जहां से नागौर सांसद और खींवसर से पूर्व विधायक हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल मैदान में हैं। हनुमान उनके लिए खूब प्रचार कर रहे हैं। बेनीवाल राजस्थान की राजनीति में उन नेताओं में से हैं, जिनकी भाषण शैली सीधे जनता से जुड़ती है। वह पूरी तरह देसी भाषा में लोगों को संबोधित करते हैं।
मंगलवार को एक चुनावी रैली में उन्होंने भाजपा की मुख्यमंत्री बनाने की प्रक्रिया पर कटाक्ष किया। वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ‘स्लिप चीफ मिनिस्टर’ कहते रहे हैं। क्योंकि विधायक दल की बैठक में उनका नाम एक पर्ची पर लिखा हुआ मिला था। बेनीवाल ने कहा कि अगर वसुंधरा राजे में हिम्मत होती तो वह राजनाथ सिंह द्वारा दी गई पर्ची से अपना नाम खुद ही पढ़ लेतीं और पर्ची खा लेतीं। उन्होंने कहा कि अगर कोई होशियार नेता होता तो वह ऐसा करता।
Bihar Weather: कोहरे की बिछने लगी चादर! जानें किन जिलों में बढ़ेगी ठंड
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री का चयन होना था। विधायक दल की बैठक में राजनाथ सिंह एक पर्ची लेकर पहुंचे थे। मीडिया के सामने उन्होंने वह पर्ची बगल में बैठी वसुंधरा राजे को दी। जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नाम लिखा था।
हनुमान बेनीवाल एक राजनीतिक परिवार से आते हैं और उनकी विरासत 47 साल पुरानी है। बेनीवाल के पिता रामदेव बेनीवाल दो बार विधायक रह चुके हैं। 1977 में रामदेव बेनीवाल ने कांग्रेस के टिकट पर मुंडवा सीट से विधानसभा चुनाव जीता था और बाद में 1985 में वे लोकदल से विधायक रहे। 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट को खींवसर विधानसभा सीट बना दिया गया और बेनीवाल भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे।
Municipal Budget: नगर निगम में बजट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.