इंडिया न्यूज़, सवाई माधोपुर।
Ranthambore National Park : रणथंभौर से लापता बाघों की जांच अब एनटीसीए (NTCA) हाईकोर्ट की कमेटियां करेंगी। एनटीसीए (NTCA) ने रणथम्भौर से लापता हुवे बाघों की जांच के लिए एक दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी लापता बाघों को लेकर रणथंभौर का दौरा करेगी और जांच के बाद अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी।
एनटीसीए की दो सदस्यीय कमेटियों का गठन
एनटीसीए (NTCA) की कमेटी में शिवपाल सिंह (Shivpal Singh), डीआईजी एनटीसीए तथा एचवी गिरिश (HV Girish) संयुक्त निदेशक डब्ल्यूसीसीबी (WCCB) शामिल हैं। वही गत पन्द्रह सालों में रणथम्भौर से गायब हुए बाघों को लेकर हाईकोर्ट ने स्व संज्ञान लेते हुए दो अधिवक्ताओं को न्याय मित्र बनाया है, जो रणथंभौर का दौरा कर वनाधिकारियों से सवाल-जवाब कर अपनी रिपोर्ट बनाकर न्यायालय को पेश करेंगे। बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल पार्क से बाघ-बाघिन लापता होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने एनटीसीए की दो सदस्यीय कमेटियों का गठन किया है।
दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट न्यायालय को पेश करेंगे
यह कमेटीया बाघों के लापता होने के कारणों की जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजेगी। रणथंभौर से बाघ टी-95, टी-97, टी-64 सहित बाघिन टी-73 व उसके दो शावक करीब दो साल से अधिक समय से लापता हैं। बाघों के गायब होने की खबरे प्रकाशित होने के बाद विधानसभा में भी इसका मुद्दा उठ चुका है। इसके बाद हरकत में आई राज्य सरकार ने एनटीसीए (NTCA) की दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। वही इसके लिए हाईकोई ने दो अधिवक्ता अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) व सुदेश कसाना (Sudesh Kasana) को न्याय मित्र बनाया है, जो बाघों के गायब होने को लेकर वन विभाग से सवाल-जवाब कर दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट न्यायालय को पेश करेंगे।
Ranthambore National Park
Also Read : Tigress Sultana Video : रणथंभौर में पर्यटक वाहनों के पीछे दौड़ी बाघिन सुल्ताना
Also Read : Panthers Fight Video दो पैंथरों की लड़ाई के दृश्य को देख पर्यटक हुए रोमांचित, वीडियो हुआ वायरल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube