संबंधित खबरें
RPSC: अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत! गर्म कपड़े और जूते पहन दें सकेंगे परीक्षा, 1 घंटे में मिलेगी एंट्री
Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे ने लगाया गिर्राज जी की दंडवत परिक्रमा! देखें झलक
Government Job Vacancy: सीनियर टीचर के 2129 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन, ये है आखरी डेट
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ranthambore News: सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क के पास टापरा गांव में एक दो साल की बच्ची पर सियार ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। नोरडा का टापरा गांव रणथंभौर नेशनल पार्क की बालेर रेंज से सटा हुआ है। गांव के पास खेत में किसान मिर्च की निराई कर रहे थे। एक सियार (वन्यजीव) छप्परपोश में चारपाई पर सो रही दो माह की बच्ची को उठाकर ले गया। परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया और पथराव किया। सियार करीब 150 मीटर दूर बच्ची को सियार के मुंह में छोड़कर भाग गया। परिजन घायल दो माह की बच्ची तनिष्का को खंडार अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और सियार के पंजे के निशान लिए। मामले में वन विभाग के अधिकारी यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि हमला जंगली जानवर सियार की बजाय कुत्ते ने किया है। वन विभाग के अनुसार सत्यनारायण बैरवा की दो माह की बेटी तनिष्का है। तनिष्का के पिता रूप नारायण और चाचा महेश बैरवा ने बताया कि वे खेत में मिर्च की फसल की निराई कर रहे थे।
हिंसक भीड़ से जान बचाने के लिए ओवरब्रिज पर चढ़ा युवक, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
तनिष्का पास ही छप्पर में चारपाई पर सो रही थी। तनिष्का के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां चंद्रकला उसे दूध पिलाने छप्पर पर गई। दूध पिलाते ही बच्ची चुप हो गई। मां वापस खेत में काम करने चली गई। तनिष्का के पिता पानी पीने छप्पर पर गए। जैसे ही उन्होंने पानी पीया और वापस खेत में जाने लगे तो एक सियार ने अचानक उनकी दो माह की मासूम बेटी तनिष्का पर हमला कर दिया। उसने उसे जबड़ों में जकड़ लिया और भागने लगा।
पिता की चीख सुनकर लोगों ने सियार का पीछा किया। बच्ची को छुड़ाने के लिए लोगों ने सियार पर पत्थर भी फेंके। इस दौरान करीब 150 मीटर दूर जाकर सियार बच्ची को छोड़कर भाग गया। सियार के हमले में बच्ची पूरी तरह से घायल हो गई। परिजन बच्ची को खंडार अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड को चुटकी में दूर कर देगा ये चटनी, जान लें इसकी रेशिपी और बनाने की विधि
वन अधिकारी को कई बार इस मामले की जानकारी दी जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी वन अधिकारी और अन्य अधिकारी अभी तक गांव नहीं पहुंचे। जिसके कारण ही गांव वालों के मन में गुस्सा है। ऐसे में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और सीसीएफ से मामले की जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड को चुटकी में दूर कर देगा ये चटनी, जान लें इसकी रेशिपी और बनाने की विधि
रणथंभौर के सहायक वन संरक्षक अरुण शर्मा का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। बालेर रेंज वन अधिकारी ने अभी तक उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी नहीं दी है। इससे उनकी लापरवाही जाहिर होती है। पता कर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। बालेर रेंज वन अधिकारी चौथमल का कहना है कि बच्ची पर सियार ने हमला नहीं किया, बल्कि सो रही बच्ची को कुत्ता उठाकर ले गया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों को जंगली जानवर के पंजे के निशान नहीं मिले। परिजनों का आरोप निराधार है।
किसकी मौत से फूल रहा है हमास का दम? अब मांग रहा जान की भीख, देनी पड़ेगी बड़ी कुर्बानी!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.