संबंधित खबरें
Rajasthan Budget: इस बार बजट में महिलाओं को मिलेंगी ये खास सुविधा, जानें भजनलाल सरकार का नया मेगा प्लान
जिसे मां ने बताया किडनैपर, बेटी ने उसी से रचाई शादी, सोशल मीडिया स्टार जाह्नवी का वीडियो वायरल, मांग में सजा सिंदूर
सरकारी अधिकारी ने गर्ल्स हॉस्टल में बिता रहे थे रातें , अचानक आधी रात को मच गया बवाल
भंडारे में खाना खाने गए श्रद्धालुओं पर मधुमखियों का हमला,100 से ज्यादा हुए घायल, जाने कैसे हुई यह घटना
स्कूल में इश्कबाजी करने वाले शिक्षकों पर शिक्षा मंत्री का एक्शन, बर्खास्त करने के बाद दी सख्त चेतावनी
सिरोही में घूमता था बंदरो का ग्रुप, अचानक हो गए गायब, मामला जान रह जाएंगे दंग
India News (इंडिया न्यूज़),Red Diary: राजेंद्र गुढ़ा द्वारा ‘लाल डायरी’ का उल्लेख करने पर राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अगर लाल डायरी है तो वे लाएं। यह सब मनगढ़ंत बातें हैं। यह सब एक योजनाबद्ध तरीके से किया गया है जिससे राजस्थान सरकार और (अशोक) गहलोत साहब को बदनाम किया जा सके। वे विरोधियों के हाथों द्वारा खेले जा रहे हैं।बता दें अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेन्द्र गुढ़ा सोमवार 24 जुलाई को राजस्थान विधानसभा में बड़ा खुलासा करने वाले थे। गुढ़ा यह दावा कर चुके हैं कि उनके पास एक डायरी है जिसमे अशोक गहलोत के काले कारनामें का काला चिट्ठा है।ऐसे में ये डायरी गहलोथ का पोल खोलने देगी।
अगर लाल डायरी है तो वे लाएं। यह सब मनगढ़ंत बातें हैं। यह सब एक योजनाबद्ध तरीके से किया गया है जिससे राजस्थान सरकार और (अशोक) गहलोत साहब को बदनाम किया जा सके। वे विरोधियों के हाथों द्वारा खेले जा रहे हैं: राजेंद्र गुढ़ा द्वारा 'लाल डायरी' का उल्लेख करने पर राजस्थान सरकार में… pic.twitter.com/qlP95F3mVZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2023
राजस्थान के बर्खास्त मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा द्वारा ‘लाल डायरी’ का उल्लेख करने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं (राजस्थान के मुख्यमंत्री) अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूं कि यह ‘लाल डायरी’ क्या है? इसे लेकर सरकार में बेचैनी क्यों है?
बता दें कांग्रेस के अधिकतर नेता यह जानते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे नजदीकी नेता धर्मेन्द्र राठौड़ को डायरी लिखने की आदत है। वे कई सालों से डायरी लिखते रहे हैं। जानकारी के अनुसार उनके साथ एक दिन में जो जो होता है वो सब अपनी डायरी में नोट करते हैं। जैसे कि किन किन लोगों से मुलकात की। किस विषय पर बात चीत की गई इतना ही नहीं आगे की क्या होने वाला है ये सब बाते वो अपनी डायरी में लिखा करते थे। गौरतलब है नवम्बर 2020 में धर्मेन्द्र राठौड़ के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। उस दिन राठौड़ के आवास पर दो डायरियां थी। एक डायरी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने जब्त कर ली लेकिन दूसरी डायरी राजेन्द्र गुढ़ा के हाथ लग गई। इसी डायरी को लेकर सदन में बड़े खुलासे होने के दावे किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहती क्योंकि वह जानती है सरकार के जवाब से उनका ड्रामा खत्म हो जाएगा: राज्यवर्धन सिंह राठौर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.