होम / राजस्थान / जयपुर में बस कंडक्टर ने की रिटायर्ड IAS की जमकर पिटाई, क्यों हुआ था ये विवाद जानें, वीडियो वायरल

जयपुर में बस कंडक्टर ने की रिटायर्ड IAS की जमकर पिटाई, क्यों हुआ था ये विवाद जानें, वीडियो वायरल

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 13, 2025, 3:20 pm IST
ADVERTISEMENT
जयपुर में बस कंडक्टर ने की रिटायर्ड IAS की जमकर पिटाई, क्यों हुआ था ये विवाद जानें, वीडियो वायरल

जयपुर में बस कंडक्टर ने की रिटायर्ड IAS की जमकर पिटाई, क्यों हुआ था ये विवाद जानें

India News (इंडिया न्यूज),Retired IAS Assault Video Viral: जयपुर में लो-फ्लोर बस में एक रिटायर्ड IAS अधिकारी और बस कंडक्टर के बीच हुए विवाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें कंडक्टर बुजुर्ग अधिकारी को थप्पड़ों और लात-घूंसों से पीटता नजर आ रहा है। यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है, जब रिटायर्ड अधिकारी आरएन मीना जयपुर से नायला की यात्रा कर रहे थे।

स्टॉपेज पर नहीं रुकी बस

गुजरात कैडर के रिटायर्ड IAS आरएन मीना ने जयपुर से नायला जाने के लिए टिकट लिया था और उन्हें कानोता स्टॉप पर उतरना था। लेकिन बस उस स्टॉप पर नहीं रुकी और नायला पहुंच गई। जब मीना ने इस पर आपत्ति जताई और कानोता के बजाय नायला में उतरने की बात की, तो कंडक्टर ने उनसे अतिरिक्त 10 रुपये किराए की मांग की। मीना ने किराया देने से इनकार किया, जिससे बहस शुरू हो गई।

विदेशी भाषाओं में जय श्री राम और हर हर गंगे से गूंजी प्रयागराज की धरती, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

थप्पड़ों और गाली-गलौज तक पहुंचा मामला

किराए के इस विवाद ने जल्दी ही उग्र रूप ले लिया। बस कंडक्टर घनश्याम शर्मा ने रिटायर्ड अधिकारी मीना के साथ मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंडक्टर ने अधिकारी को थप्पड़ मारे और लात-घूंसों से पीटा। वहीं, मीना ने भी अपने बचाव में कंडक्टर को थप्पड़ मारे। बस में मौजूद यात्रियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और मामले को शांत करवाया।

वीडियो वायरल होने के बाद कंडक्टर सस्पेंड

इस मारपीट का वीडियो एक सहयात्री ने बना लिया और इसे पुलिस को सौंप दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की और आरोपी कंडक्टर को हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू की। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने भी वीडियो का संज्ञान लेते हुए कंडक्टर घनश्याम शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कानोता थाने के एसएचओ उदय यादव ने पुष्टि की कि मामले की जांच जारी है। पुलिस ने रिटायर्ड अधिकारी के बयान दर्ज कर कंडक्टर और अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना न केवल वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार की आवश्यकता पर भी ध्यान आकर्षित करती है।

बांग्लादेश में कहां से आई इतनी हिम्मत! भारत की जमीन पर जताया हक, साथ ही साथ दे डाली ये नसीहत

Tags:

Retired IAS Assault Video Viral

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT