होम / राजस्थान / अलवर में अचानक धंसी सड़क, जमीन में समाया डंपर, CCTV वीडियो वायरल

अलवर में अचानक धंसी सड़क, जमीन में समाया डंपर, CCTV वीडियो वायरल

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 13, 2025, 10:49 pm IST
ADVERTISEMENT
अलवर में अचानक धंसी सड़क, जमीन में समाया डंपर, CCTV वीडियो वायरल

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर-दिल्ली रोड पर सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां सड़क अचानक धंसने से रेत से भरा डंपर जमीन में समा गया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना हनुमान सर्किल से 500 मीटर आगे नेशनल हाईवे 248 ए की सर्विस लाइन पर हुई। बताया जा रहा है कि डंपर सड़क पर चल रहा था, तभी अचानक धमाके जैसी तेज आवाज हुई और सड़क पर करीब 28 फीट गहरा गड्ढा बन गया। झटके के साथ डंपर का पिछला हिस्सा 2 सेकंड में जमीन के अंदर धंस गया। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए केबिन से कूदकर अपनी जान बचा ली।

होटल मालिक ने महिला को बेहोश कर किया ये हाल…फिर दी धमकियां, जानें पूरा मामला

118 करोड़ का निर्माण, बड़ी चूक?

सूत्रों के अनुसार यह सड़क 118 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई थी अधिकारियों ने बताया कि सड़क के नीचे पानी की पाइपलाइन में लीकेज होने से धीरे-धीरे जमीन कमजोर हो गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। सवाल उठ रहे हैं कि करोड़ों की लागत से बनी सड़क में ऐसी बड़ी चूक कैसे हुई।

पटवारी की मनमानी,खाई खुदवाई, किसानों का रास्ता बंद, विरोध में गरजे ग्रामीण

3 घंटे की मशक्कत के बाद डंपर निकाला

घटना के बाद हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और बड़ी क्रेन की मदद से करीब 3 घंटे बाद डंपर को गड्ढे से बाहर निकाला गया। सुरक्षा के मद्देनजर उस इलाके को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। CCTV फुटेज में डंपर के धंसने का दृश्य साफ नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहा है। अब लोग इस घटना को लेकर जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Tags:

accident due to pipeline leakageAlwar road collapse incidentbig pothole on the roadCCTV video viraldumper pulled out with a big cranedumper sunk into the groundSocial Media Viral video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT