होम / राजस्थान / रींगस के मेगा ट्रेड फेयर में लगी भयंकर आग, भूत बंगला के साथ लाखों का सामान जलकर राख

रींगस के मेगा ट्रेड फेयर में लगी भयंकर आग, भूत बंगला के साथ लाखों का सामान जलकर राख

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 15, 2024, 12:37 pm IST
ADVERTISEMENT
रींगस के मेगा ट्रेड फेयर में लगी भयंकर आग, भूत बंगला के साथ लाखों का सामान जलकर राख

Sikar Fire Accident

India News (इंडिया न्यूज़),Sikar Fire Accident : राजस्थान के सीकरे जिले से भयंकर हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि, सीकर जिले के रींगस शहर में सरकारी स्कूल के खेल मैदान में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर में देर रात अचानक आग लग गई। इस मेले में चल रहे भूत निवास में लगी मूर्ति उपकरण जलकर राख हो गए। आग लगने में कोई भी उपकरण नहीं मिला, जबकि आग लगने की सूचना रींगस नगर में मिली और आग लगने की सूचना मिली।

सरकारी स्कूल के ग्राउंड में चल रहा था मेले का आयोजन

फायर ब्रिगेड के एग्जीक्यूटिव कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि रींगस में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर में फायर ब्रिगेड के फायर स्टेशन पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग लग गई। जिसके बाद घटना पर करीब-करीब घंटे की संकट के बाद आग पर दार्शनिक पाया गया। मेले का आयोजन सरकारी स्कूल के मैदान में किया जा रहा था। देर रात करीब एक बजे अचानक आग लग गई। जिस समय मेले में आग लगी, उस समय वहां कर्मचारियों के अलावा कोई मौजूद नहीं था। आग में दर्शकों के लिए घोस्ट हाउस बनाए गए। इसमें तकनीक और उपकरण जलकर राख हो गए।

Uttarakhand Road Accident: कालसी-चकराता मार्ग पर दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कार खाई में गिरी, चालक की मौके पर मौत

उन्होंने आगे बताया कि जब मेला आयोजकों से आग लगने वाले उपकरणों के बारे में पूछताछ की गई तो एक-दो छोटे उपकरण मिले जो खराब स्थिति में थे। फायर ब्रिगेड अधिकारी यादव ने बताया कि फायर विभाग के मेले के आयोजकों की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मेले के आयोजनों से पहले आयोजित होने वाले आयोजनों से जुड़ी घटनाओं की पुष्टि के उपाय और सामुहिक जांच की जाती है। साथ ही ऐसी घटना पर सिरहाने के सबसे आसान को भी पेश किया जाता है। लेकिन इस मामले में विभाग की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं ली गई जिससे कि विभाजन की बड़ी प्रतिस्पर्धा सामने आई। जिसमें यह पाया गया कि बिना किसी जांच पड़ताल के ही मॉल का विमोचन कर दिया गया। यादव ने आगे बताया कि देर रात तक ‘अनदेखा’ फिल्म का आयोजन किया गया था।

46 साल बाद घंटा-घड़ियाल की गूंजी आवाजे…मुस्लिमों ने कब्जा कर जिस संभल के शिव मंदिर का मिटा दिया था नामो-निशान, आज वही हुई हनुमान आरती

Tags:

Breaking India Newsfire accidentFire accident in Rajasthanfire accident newsIndia newsindianewsRajasthanRingas Fire accidentRingas fire accident newsSikar Fire AccidentSikar fire Newssikar newsTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT