संबंधित खबरें
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में ठंड का डबल अटैक, कोहरे से धीमी हुई गाड़ियों की रफ्तार, आज गिरेगा तापमान
पशुपालकों के लिए भजनलाल सरकार की गजब योजना,जानवरों के मरने पर मिलेगा पैसा; ऐसे करना होगा आवेदन
राजस्थान पुलिस की किंग्स गैंग' पर बड़ी कार्रवाई, 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार
देशमुख परिवार की दर्दनाक मौत,करौली हादसे ने छीन ली 5 जिंदगियां
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Sirohi News: राजस्थान के सिरोही में आबूरोड के पुराना चेकपोस्ट क्षेत्र में शनिवार देर शाम को अंबाजी से अपने गांव उपलागढ़ की और जा रहे 1 युवक को बातों में फसाकर फिल्मी स्टाइल में मोबाइल छीनने का एक मामला निकलकर आया है। इसमें बाइक पर सवार 3 अज्ञात युवकों ने पहले पीड़ित को बातों में फसाया और मौका देखते ही जेब में रखा मोबाइल छीनकर भाग गए। घटना के बाद पीड़ित रीको पुलिस थाना गया और सम्पूर्ण घटना की जानकारी दी।
आपको बता दें कि इस मामले में पीड़ित उपलगढ़ पुलिस थाना आबूरोड सदर निवासी साबूराराम के बेटे पूनमाराम गरासिया ने रिपोर्ट देकर कहा कि रविवार देर शाम करीब 6 बजे वह अंबाजी भादरवी पूनम मेले में दर्शन करके अपने गांव उलागढ़ की और जा रहा था। वह आबूरोड में अंबाजी मार्ग स्थित पुराना आर टीओ ऑफिस के पास गया तो वहां खड़े 3 बाइक सवार युवकों ने उसे बातों में फसाया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता बाइक चला रहे युवक ने अचानक जेब में रखे मोबाइल को छीन लिया तथा रीको कॉलोनी में सेंट एंसलम वाली गली की और निकल गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर में यह पहली घटना नहीं है। शहर और आसपास के क्षेत्र में चोरियों और लूटपाट की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी पुलिस इन पर काबू पाने में पूरी तरह से असफल रहने आमजन खामियाजा भुगतने को मजबूर है। सबसे बड़ी और खास बात यह है कि गत दिनों गृह राज्य मंत्री के आगमन के दौरान भाजपाइयों ने उनका भी इस ओर ध्यान आकर्षित करके पुलिस की लापरवाही पर खुलकर रोष जताते हुए ठोस कार्रवाई करवाने की बड़ी मांग की थी, लेकिन, उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.