संबंधित खबरें
राजस्थान सरकार ने दिया सिन्धी समाज को तोहफा, सिंधु दर्शन यात्रा के लिए मिलेंगे 15 हजार रुपये
'सर्वे में सच बाहर …', अब अजमेर दरगाह मामले में याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता ने किया ये बड़ा दावा ; मुस्लिम पक्ष के उड़ जाएंगे होश
'बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय…', चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर अशोक गहलोत का खौला खून; कही ये बात
राजस्थान में 13 साल की नाबालिग कैसे बन गई मां! वजह कर देगी हैरान
कौन है विष्णु गुप्ता? जिन्होंने राजस्थान में छेड़ दी मंदिर वाली नई जंग, जानिए
Ajmer Sharif Dargah Dispute: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर? हिन्दू पक्ष के दावों में कितना दम!
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Politics: दौसा विधानसभा उपचुनाव में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई और बीजेपी कैंडिडेट जगमोहन मीना की हार के बाद बवाल मचा हुआ है। क्योंकि उनके भाई किरोड़ी लाल मीना का दर्द बार-बार सामने आ रहा है। किरोड़ी लाल ने गुरुवार को फिर सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया है। इस बार उन्होंने एक शायरी शेयर करते हुए कहा है कि सूरज भी मुझसे आंख मिलाने से डरता है, चांद-तारों की क्या औकात?
आपको बता दें कि इससे पहले भी उपचुनाव नतीजों के दिन किरोड़ी लाल मीना ने इशारों-इशारों में अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने कहा था कि बाहरी लोगों के पास कोई ताकत नहीं होती, मुझे हमेशा अपनों ने ही पीटा है। किरोड़ी लाल ने दौसा चुनाव में गद्दारी करने वाले नेताओं को मेघनाथ भी कहा था। उन्होंने कहा था कि लोगों ने मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर शक्ति बाण चला दिया।
सूरज मुझसे आंख मिलाते घबराता है, चांद सितारों की औकात है क्या ?
खेला हूँ मैं सदा आग से, अंगारों के गांव में। मैं पलता फलता आया जहरीली फुफकारों की छाँव में। इतने कांटे चुभे कि तलवे मेरे छलनी हो गये, चलने का है जोश भला, फिर भी मेरे पावों में। 1/2
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) November 28, 2024
मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने अपने भाई जगमोहन मीना की हार के बाद अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मुझे 45 साल हो गए हैं। अपने राजनीतिक सफर में मैंने सभी वर्गों के लिए लड़ाई लड़ी। जनहित में सैकड़ों आंदोलनों का नेतृत्व किया। हिम्मत से लड़ा। बदले में पुलिस के हाथों अनगिनत चोटें खाईं। आज भी जब बादल छाते हैं तो पूरा शरीर कराहने लगता है। मीसा से लेकर जनता के लिए दर्जनों बार सलाखों के पीछे जाना।
इसी मजबूत बुनियाद और मजबूत आधार के आधार पर मैंने दौसा उपचुनाव लड़ा। लोगों को अपने संघर्ष की कहानी सुनाई। घर-घर जाकर वोट मांगे। फिर भी कुछ लोग नहीं माने। अगर देशद्रोहियों ने मेरे सीने पर तीर बरसाए होते तो मैं दर्द को दिल में ही दबा लेता, लेकिन वे मेघनाथ बन गए और मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर सत्ता का बाण चला दिया।
साढ़े चार दशक के संघर्ष से मैं न तो हताश हूं और न ही निराश। हार ने मुझे सबक जरूर सिखाया है, लेकिन मैं विचलित नहीं हूं। मैं संघर्ष की इस राह पर आगे भी चलने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं गरीबों, मजदूरों, किसानों और हर पीड़ित व्यक्ति की सेवा का व्रत कभी नहीं छोड़ सकता, लेकिन मेरे दिल में एक दर्द है। यह बहुत गहरा है और हर पल मुझे पीड़ा भी देता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.