ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / गर्ल्‍स हॉस्‍टल में 3 द‍िन रुकना अफसर को पड़ा काफी महंगा, वार्डन के मना करने के बाद भी नहीं माना अध‍िकारी, ग‍िरी गाज

गर्ल्‍स हॉस्‍टल में 3 द‍िन रुकना अफसर को पड़ा काफी महंगा, वार्डन के मना करने के बाद भी नहीं माना अध‍िकारी, ग‍िरी गाज

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 26, 2025, 7:30 pm IST
ADVERTISEMENT
गर्ल्‍स हॉस्‍टल में 3 द‍िन रुकना अफसर को पड़ा काफी महंगा, वार्डन के मना करने के बाद भी नहीं माना अध‍िकारी, ग‍िरी गाज
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान को APO कर दिया गया है। उनको  जयपुर मुख्यालय भेज दिया है। वे ट्रांसफर होकर डूंगरपुर आए थे। अशफाक खान के वसुंधरा विहार कॉलोनी के गर्ल्स हॉस्टल में ठहरा हुआ था। इसकी सूचना एबीवीपी के राष्ट्रीय सदस्य हर्षित ननोमा को मिली। 22 जनवरी की आधी रात को ABVP  के पदाधिकारी गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे। 1  कमरे में सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान ठहरे हुए मिले।  वे 3 दिन से इसी हॉस्टल में रुके हुए थे। जिस पर ABVP कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई।

कार्रवाई की

आपको बता दें कि मामले में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक केसरलाल मीणा ने कार्रवाई की। सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान को आदेश की प्रतीक्षा में भेज दिया है। उनको निदेशालय समाज कल्याण और अधिकारिता विभाग जयपुर कर दिया है।

हॉस्‍टल से जाना पड़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ABVP के राष्ट्रीय सदस्य हर्षित ननोमा ने कहा कि शहर के वसुंधरा विहार स्थित समाज कल्याण विभाग के सावित्री बाई फूले गर्ल्स हॉस्टल में किसी अधिकारी के अवैध रूप के रुकने की शिकायत मिली थी।  हॉस्टल में 40 एसटी छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं। उनके साथ ही ABVP के जिला संगठन मंत्री रामकृष्ण मेहता, जिला संयोजक महिपाल गमेती, जनजाति प्रमुख राजेंद्र खराड़ी ओर संजय खराड़ी आधी रात को हॉस्टल पहुंचे। पुल‍िस को सूचना दी और आधी रात को ही उनको हॉस्‍टल से जाना पड़ा।

Tags:

Rajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT