संबंधित खबरें
नहीं रहे पूर्व सूबेदार मेजर नैनसिंह देवड़ा, भारत-पाक और चीन युद्ध में दिखाई थी बहादुरी
जयपुर टैंकर ब्लास्ट: मंत्री शेखावत ने जताया शोक, कांग्रेस पर बोला हमला
भाजपा के जश्न के बीच कांग्रेस का हमला, सरकार की खामियों का 'ब्लैक पेपर'
भांकरोटा अग्निकांड: बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, घायलों से मिलने पहुंचे मदन राठौर
जयपुर में यूथ कांग्रेस का हल्लाबोल, भजनलाल सरकार के खिलाफ सड़क…
टैंकर ब्लास्ट का शिकार बने नरेश, परिवार का रो-रो कर बूरा हाल
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी के हेतमसर गांव के पास शनिवार को एक बेहद दुखी करने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि 11 हज़ार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से 3 जानवरो की मौत हो गई। इस हादसे में 1भैंस, 1 बकरी और 1 बकरे की मौत हो गई, जबकि वहां मौजूद 5 लोग बच गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रामगढ़ कस्बे के हेतमसर गांव पंचायत के बिरड़ा राम की ढाणी के देवाराम पुत्र मंगलाराम और तोला राम अपने जानवरो को चराने के लिए गांव के पास स्थित रोही पहुचे थे। उनके साथ उनकी भैंस, गाय, और बकरियां थीं। चराई के दौरान, अचानक 11 हज़ार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूट कर जमीन में गिर गया। जिससे भैंस, बकरी और बकरा चपेट में आ गए और उनकी तुंरत मौत हो गई। घटना के समय, गांव के 5 लोग भी वहां मौजूद थे और अन्य पशु भी थे, लेकिन तार से दूर रहने के कारण वे सुरक्षित रह गए। तार गिरते ही लोगों ने तुरंत अन्य पशुओं को वहां से हटाया और विद्युत विभाग को जानकारी दी। विद्युत विभाग ने तुरंत कार्रवाई की लाइन को तुंरत बंद कर दिया।
आपको बता दें कि इस हादसे के बाद पशुधन पर निर्भर किसान देवाराम और तोला राम को न केवल आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा, बल्कि उनकी दैनिक जीवन की रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया भी चला गया। किसान इस दुर्घटना से काफी दुखी हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित किसानों को सहायता प्रदान करने की मांग की।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.