होम / राजस्थान / 'वो जनता की आवाज …', पुलिस एक्शन से नाराज किरोड़ी लाल को मिला कांग्रेस का साथ; सचिन पायलट ने कही ये बड़ी बात

'वो जनता की आवाज …', पुलिस एक्शन से नाराज किरोड़ी लाल को मिला कांग्रेस का साथ; सचिन पायलट ने कही ये बड़ी बात

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 4, 2024, 3:59 pm IST
ADVERTISEMENT
'वो जनता की आवाज …', पुलिस एक्शन से नाराज किरोड़ी लाल को मिला कांग्रेस का साथ; सचिन पायलट ने कही ये बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: जयपुर में पुलिस कार्रवाई से नाराज कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना के समर्थन में कांग्रेस भी उतर आई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि सरकार में शामिल किरोड़ी लाल जनता की आवाज उठा रहे हैं। सरकार को जनता की आवाज सुननी चाहिए। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए समरावता कांड की न्यायिक जांच की भी मांग की। कांग्रेस नेता ने कहा कि समरावता में सरकार घर में घुसकर लोगों को मार रही है, जो गलत है। वहीं, राजस्थान कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर सरकार से सवाल किया कि क्या ये पुलिस की गुंडागर्दी है या सरकारी काम में बाधा? इसके साथ ही ‘पर्ची सरकार’ पर तंज भी कसा।

Mahakumbh 2025: सांस्कृतिक संध्या में गूंजेगी कला की अनोखी धुन! जानिए महाकुंभ की खास योजनाएं

नेता प्रतिपक्ष ने की निंदा, सरकार को चेताया

इस बीच, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जयपुर में पढ़ाई कर रहे युवाओं को आधी रात को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना बेहद निंदनीय और अलोकतांत्रिक कृत्य है। यह घटना भाजपा सरकार की युवा और महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करती है। जूली ने कहा, “यह घटना बताती है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस अब जनता के प्रति जवाबदेह नहीं रही। यह छात्रों के साथ अन्याय ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार यह भूल गई है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।”

लोकतंत्र आवाज दबाने के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए होता है- जूली

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं और सरकार को चेतावनी देता हूं कि युवाओं की आवाज दबाने की यह कोशिश उन्हें बहुत महंगी पड़ेगी। प्रदेश की जनता अब इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि लोकतंत्र में सत्ता जनता की सेवा के लिए होती है, न कि आवाज दबाने के लिए।

Delhi Meerut RRTS Trial: अब दिल्ली-मेरठ का 2 घंटे का सफर सिर्फ 40 मिनट में, नमो भारत ट्रेन से कनेक्टिविटी को लेकर नया अपडेट

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT