ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Alwar News: जगह-जगह फैली गंदगी से शहर के हाल बेहाल, PLV टीम के उड़े होश

Alwar News: जगह-जगह फैली गंदगी से शहर के हाल बेहाल, PLV टीम के उड़े होश

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : September 2, 2024, 3:39 pm IST
ADVERTISEMENT
Alwar News: जगह-जगह फैली गंदगी से शहर के हाल बेहाल, PLV टीम के उड़े होश

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Alwar News: राजस्थान के शहर अलवर में चारो तरफ फैल रही गंदगी से आम आदमी बहुत परेशान है बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी बहुत परेशान हैं लेकिन बावजूद इसके हालात में कोई अंतर नहीं है। आपको बता दें कि शहर में बढ़ती गंदगी को लेकर जिला जज के निर्देश पर जब PLV टीम शहर के दौरे पर निकली तो हर जगह गंदगी के ढेर देखकर टीम भी हैरान रह गई।

टीम के होश उड़ाकर रख दिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि कई अधिकारियों के घरों के सामने ही गंदगी के बड़े- बड़े ढेर लगे हुए हैं, ऐसे में आम आदमी के घर के बाहर क्या होगा इस बात का आप अंदाजा लगा सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज के आदेश पर शहर में गंदगी के पता करने के लिए मुस्तफा खान के अगुवाई में PLV टीम गठित की गई थी। इस टीम ने पूरे शहर का दौरा किया और जो गंदगी का हालत देखी, उसने टीम को हैरान कर दिया।

गंदगी के बड़े-बड़े ढेर लगे

गेलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर गंदगी से भरे हुए नाले में से गंदगी बाहर निकलकर आ रही थी। अपार्टमेंट के सामने कीचड,कचरा, और गंदगी से बहुत दुर्गंध आ रही है। डाक बंगले की दीवाल और सड़क पर गंदगी के बड़े ढेर लगे हुए हैं। गेलेक्सी अपार्टमेंट में विभिन्न ज्यूडिशियल ऑफिसर्स, इनकम टैक्स ऑफिसर, प्रतिष्ठित व्यक्तियों और प्रशासनिक अधिकारियों के घर हैं। अपार्टमेंट की अध्यक्ष रीटा रस्तोगी ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों से गंदगी के संबंध में कई बार मिलकर अपना दर्द बता चुके हैं लेकिन उनके ऊपर कोई असर नहीं है।

घुट-घुटकर जीने के लिए मजबूर

गंदगी के कारण घुट-घुटकर जीने के लिए मजबूर हैं। रेलवे स्टेशन के सामने रोड और नाला गंदगी से भरा हुआ पड़ा है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा की कोठी से 100 मीटर की दूरी पर रोड में बहुत गहरे गड्ढे हैं और वहां भरे हुए पानी अब तालाब बन गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यही वह इलाका है, जहां जिले के आला अधिकारी रहते हैं।

Tags:

Alwaralwar newsBreaking India NewsIndiaIndia newslatest india newsRajasthanRajasthan Newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT