संबंधित खबरें
नए साल पर राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा गोपालको की हुई बल्ले बल्ले
नए साल में विकास की नई उड़ान, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी शुभकामनाएं
CRPF के जवानों की बड़ी पहल! अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऐसे की मदद
गंदगी से परेशान लोगों को सता रहा है बीमारियों का डर, नगरपालिका से की सफाई की मांग
छत का दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसे चोर, नगदी और मोबाइल एक्सेसरीज लेकर फरार
कोहरे के चलते रद्द हुई फ्लाइट्स, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, कंपनी ने किया रिफंड
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: शहर के गांधीनगर इलाके में शनिवार देर रात प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद के बाद 25 वर्षीय युवक लखन पंवार की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल लखन को उदयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, मृतक लखन पंवार और उसका जुड़वां भाई राम पंवार पिछले 10 सालों से चित्तौड़गढ़ में सफाई का काम करते थे और गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री जन आवास योजना में किराए पर रहते थे। शनिवार रात करीब 11 बजे पड़ोस में रहने वाले विकास लोठ ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर लखन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से लखन के पेट, कूल्हे और सीने पर गहरे घाव हुए। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण
लखन के भाई राम ने पुलिस को बताया कि मृतक का पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसे युवती का परिवार स्वीकार नहीं कर रहा था। घटना से कुछ घंटे पहले युवती की मां ने लखन से झगड़ा किया था। इसके बाद युवती का भाई विकास अपने दो साथियों के साथ आया और लखन पर चाकू से वार कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी संजय स्वामी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपित विकास और उसके साथी वारदात के बाद से फरार हैं।
नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट, यूपी डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश
परिजनों में शोक इलाके में तनाव
घटना से लखन के परिवार में शोक का माहौल है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इलाके में इस घटना के बाद से तनाव बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा इस घटना ने प्रेम संबंधों के चलते बढ़ती हिंसा और अपराध पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.