होम / राजस्थान / 'इसका मतलब है कि…',सीएम भजनलाल को PM मोदी से मिले मार्क्स पर वसुंधरा राजे का बड़ा बयान ; जानें क्या कहा?

'इसका मतलब है कि…',सीएम भजनलाल को PM मोदी से मिले मार्क्स पर वसुंधरा राजे का बड़ा बयान ; जानें क्या कहा?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 9, 2024, 6:48 pm IST
ADVERTISEMENT
'इसका मतलब है कि…',सीएम भजनलाल को PM मोदी से मिले मार्क्स पर वसुंधरा राजे का बड़ा बयान ; जानें क्या कहा?

India News(इंडिया न्यूज) Vasundhara Raje: राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट में हिस्सा लिया और जेईसीसी में इसका उद्घाटन किया। राइजिंग राजस्थान समिट में सीएम भजनलाल शर्मा, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ही बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 5 हजार से ज्यादा कारोबारी, निवेशक, प्रतिनिधि और अन्य लोग वहां मौजूद थे।

पीएम मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी टीम की खूब तारीफ की। पीएम ने उनके काम की तारीफ की है।

दिल्ली के स्कूलों को कौन दे रहा धमकी? सेंट्रल एजेंसियां और दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

भजन लाल के अंकों पर बोलीं वसुंधरा राजे

राइजिंग राजस्थान समिट में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं। समिट से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने सीएम भजन लाल शर्मा को पीएम मोदी से मिली तारीफ पर अपना बयान दिया। वसुंधरा राजे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राज्य के मुख्यमंत्री को इतने अच्छे अंक दिए हैं। यह बहुत अच्छी बात है और इसका मतलब है कि पूरी सरकार ने मिलकर पिछली गहलोत सरकार के बाद अच्छे बदलाव किए हैं। गहलोत सरकार के एक साल बाद किए गए बदलावों के नतीजे भी दिखने लगे हैं। यह बहुत अच्छी बात है। पीएम मोदी ने आज एमएसएमई को लेकर जो कदम उठाए हैं, अगर हम उन पर अमल करें तो जनता को इसका फायदा जरूर मिलेगा।

उन्होंने कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि यह (समझौता) जल्द से जल्द क्रियान्वित हो। अगले चार वर्षों में हमें एक समृद्ध राजस्थान देखने का मौका मिलेगा।”

भजनलाल शर्मा की तारीफ में पीएम ने क्या कहा

राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाई है। साथ ही भजनलाल शर्मा और उनकी पूरी टीम ने राज्य में बेहतरीन काम किया है। अब कुछ ही दिनों में यह सरकार एक साल पूरा करने जा रही है।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने की पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी, वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

Tags:

CM Bhajan Lal SharmaPm Narendra ModiRajasthan NewsRajasthan PoliticsRising rajasthan summitVasundhara RajeVasundhara Raje Latest Statementvasundhara raje news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT