ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Rajasthan: हरियाणा से निकलकर राजस्थान के गांव पहुंचा टाइगर ST-2303 , ग्रामीणों ने देखे पगमार्क

Rajasthan: हरियाणा से निकलकर राजस्थान के गांव पहुंचा टाइगर ST-2303 , ग्रामीणों ने देखे पगमार्क

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : August 31, 2024, 4:13 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Rajasthan: हरियाणा से  निकलकर राजस्थान के गांव पहुंचा टाइगर ST-2303 , ग्रामीणों ने देखे पगमार्क

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: टाइगर ST-2303 हरियाणा में झबुआ के जंगलों से निकल कर अलवर सीमा के पास गांव बघाना पहुंच गया है। बता दें कि झाबुआ के 700 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले जंगल इसे इतने अच्छे लगने लगे है कि वहीं डेरा जमा रहे।

टाइगर 15 अगस्त को निकला था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरिस्का के बफर जोन से निकला टाइगर ST-2303 हरियाणा में झबुआ के जंगलों से भागकर अलवर सीमा के पास बघाना पहुंच गया है। बता दें कि हरियाणा और राज्थान के वनकर्मी इस बाघ को पकड़ने में अभी तक असफल साबित हुए हैं। दरअसल टाइगर 15 अगस्त को भागा था और मुंडावर के दरबारपुर गांव में 4 लोगों को घायल भी कर दिया।

पगमार्क होने की पुष्टि

हरियाणा के झाबुआ के 700 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले जंगल इसे इतने अच्छे लग गए है कि डेरा जमा रहे। झाबुआ के जंगलों में वन विभाग ने कैमरा ट्रेप भी लगाए, जिनमें 2 बार यह टाइगर नजर आया। वन कर्मियों को कई बार इसकी साइटिंग भी हुई, लेकिन वह कर्मी बाघ को ट्रेंक्यूलाइज नहीं कर पाए है। बता दें कि अब यह झाबुआ के जंगल से निकलकर बघाना में पहुंच गया है। गांव कोटकासिम में पड़ता है और वहां के लोगों ने टाइगर के पगमार्क देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी है। सरिस्का से एक टीम तुरन्त ही पहुंची और ST 2303 के पगमार्क होने की पुष्टि की। उधर 4 टीम झबुआ के जंगलों में ही टिकी पड़ी है।

 

Tags:

Breaking India NewsIndiaIndia newslatest india newsRajasthanRajasthan Newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT