ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Tonk News: रील बना रहे थे दो चचेरे भाई, अचानक नदी में डूबने से हुई मौत

Tonk News: रील बना रहे थे दो चचेरे भाई, अचानक नदी में डूबने से हुई मौत

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : September 12, 2024, 4:23 pm IST
ADVERTISEMENT
Tonk News: रील बना रहे थे दो चचेरे भाई, अचानक नदी में डूबने से हुई मौत

Tonk News

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Tonk News:  राजस्थान के टोंक जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि, पूरा मामला उपखंड क्षेत्र के जस्टाना गांव का है। यहां दो चचेरे भाई फोन से रील बना रहे थे लेकिन उनके साथ रील बनाने के चक्कर में हादसा हो जाएगा और अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठेंगे। चलिए जानते है क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

उपखंड क्षेत्र के जस्टाना गांव में उस वक्त मातम छा गया जब दो चचेरे भाईयों की हादसे में मौत हो गई। अब घर वालों को रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। जानकारी के अनुसार टोंक जिले के टोडारायसिंह क्षेत्र के बोटूंदा पंचायत के कुरासिया गांव निवासी दो चचेरे भाई मंगलवार को कुरासिया गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वे दोनों बुधवार सुबह कुरासिया गांव के पास बनास नदी में नहाने गए थे। नहाते समय वे मोबाइल फोन से रील भी बना रहे थे। तभी वे गहरे पानी में चले गए। वे तैरना नहीं जानते थे। जिससे वे बजरी खनन से बने गहरे गड्ढे में डूबने लगे।

CM योगी की वजह से हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव हारेगी BJP! अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

दोनों को डूबता देख नदी किनारे नहा रही एक महिला ने चिल्लाकर गांव के लोगों को बुलाया। तब तक दोनों गहरे पानी में डूब चुके थे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को गहरे पानी से बाहर निकाला और टोडारायसिंह के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक सवाईमाधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र के जस्टाना गांव निवासी सुदर्शन (16) पुत्र सत्यनारायण मीना व जयप्रकाश (19) पुत्र जसराम मीना हैं। वे इकलौती संतान थे।

घटेंगे पेट्रोल डीजल के दाम, इस अधिकारी ने ऐसा क्या कहा जिससे खुश हो गए बाइक और कार चलाने वाले?

लोगों ने दी ये जानकारी

लोगों ने बताया कि मृतक सुदर्शन के पिता सत्यनारायण पिछले कुछ वर्षों से टोडारायसिंह जीएसएस में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। उनकी ड्यूटी बोटूंदा व कंवरवास गांव की तरफ रहती है। दोनों युवक टोडारायसिंह में सत्यनारायण के पास रहते थे। वे यहीं के स्कूल में पढ़ते थे। सत्यनारायण व उसके भाई जसराम के एक-एक ही पुत्र था। घटना के बाद से परिजन बदहवास हैं। पुलिस ने मृतक के पिता सत्यनारायण मीना की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक सुदर्शन 11वीं व तेजप्रकाश 12वीं का छात्र था।

CJI के घर गए PM Modi तो क्यों मचा बवाल? सवाल उठाने वाले कांग्रेस भूल गई वो पार्टी?

Tags:

Breaking India NewsIndia newsIndia news rajasthanlatest india newsRajasthan Newstoday india newstonk news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT