इंडिया न्यूज, बाड़मेर:
बाड़मेर में कुशल वाटिका से पहले गोलाई में शुक्रवार की देर रात को रोडवेज बस और बोलरो की भिड़ंत हो गई जिसमें चार महिलाओं की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में बोलेरो का पीछे का हिस्सा 200 फीट दूर जाकर गिरा और बाकी हिस्सा पेड़ में जा घुसा। दुर्घटन में घायल 10 लोगों में से एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सुदाबेरी निवासी बोलेरो से लोहावट देवी-देवता के दर्शन कर अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में चौहटन चौराहे के पास रोडवेज बस की गोलाई में बोलेरों से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बता दें कि बोलेरो कैंपर में बच्चे, महिलाओं सहित कुल 18 लोग सवार थे। इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हुई है
अधिकारियों ने किया अस्पताल का दौरा
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर एडीएम ओपी बिश्नोई, एएसपी नरपतसिंह जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद कलेक्टर लोक बंधु और एसपी आनंद शर्मा भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान वे घायलों से मिले और डॉक्टरों से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। एसपी आनंद ने बताया कि हादसा बड़ा दर्दनाक हुआ। इस दौरान उन्होंने सीनियर डॉक्टरों को बोला है कि घायलों का अच्छा इलाज करें।