संबंधित खबरें
राजस्थान के छात्र की आईआईटी में हुई मौत, कमरे में ऐसी हालत में मिला शव
राजस्थान में दर्दनाक हादसा! सफारी- कैंटर की भिड़त में 5 की हुई मौत
शराबी पति ने मचाया हड़कंप, फिर पत्नी ने लोहे की रोड से कर दिया ये हाल
नववर्ष का स्वागत करने के लिए बेस्ट है राजस्थान का ये शहर, विदेशी पर्यटकों की ट्रैवल…
बांग्लादेश हिंसा के लिए मुस्लिम संगठन ने कह दी बड़ी बात, हिंसा करने वालों को भी बताया इस्लाम विरोधी.
छात्र नेता ने फांसी लगाकर की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
India News (इंडिया न्यूज), अभिषेक जोशी, Udaipur wedding hall: नीली झीलों के शहर के रूप में दुनिया भर में फेमस उदयपुर अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबकी पसंद बनता जा रहा है। पिछले 5 साल में एक के बाद एक कई शाही शादियों से होटल इंड्रस्टी भी पर्यटकों के साथ हर छोटी वेडिंग को ज्यादा खूबसूरत बनाने पर फोकस कर रही है।
असल में कोई भी पर्यटक जब रंग – रंगीले प्रदेश राजस्थान की यात्रा पर आता है तो मेवाड़ के जीवंत त्योहारों, वन्यजीव रोमांच, समृद्ध विरासत और इतिहास को जानकर बेहद गौरवान्वित महसूस करता है। प्राचीन किलों, ऐतिहासिक मंदिरों और महलनुमा होटलों के बीच अलग ही राजस्थानी सांस्कृतिक समृद्धि और प्राकृतिक सुंदरता का ताना-बाना बुनता है।
ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल आउटलुक समेत नामी पोर्टल ने कई बार उदयपुर को राजस्थान में फिल्म शूटिंग के लिए सबसे अच्छा स्थान बताया। उदयपुर में कई पैलेस हैं जिनमे से कुछ तो सदियों से भी ज्यादा पुराने हैं और इन्हें अब विरासत वेडिंग स्थलों में बदल दिया गया है। इनमें से कुछ पैलेस बजट और स्थान के हिसाब से बहुत अच्छे हैं, जिनमें आपको सब कुछ मिल सकता है। सजावट से लेकर खाने – पीने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां के प्रसिद्ध स्थानों मे शामिल जगमंदिर आइलैंड पैलेस, जो पिछोला झील से घिरा हुआ है इसमें कई लोग शादी कर चुके हैं। यहाँ प्रति व्यक्ति 11,000/- से 15 000/- रुपये शुल्क होता है, जिसका मतलब कम से कम 100 मेहमानों को एक दिन के लिए इकट्ठा करने पर आपको लगभग 12 से 16 लाख रुपये का खर्च होगा।
उदयपुर में कई मशहूर फाइव स्टार होटल हैं जो डेस्टिनेशन वेडिंग का आयोजन करते हैं, इनमें से कुछ हैं द लीला, शेरेटन और चुंडा पैलेस। ये फाइव स्टार होटल आउटडोर और इनडोर वेन्यू के साथ-साथ कमरे और सुइट्स भी प्रदान करते हैं। ऐतिहासिक पैलेस की तुलना में, यह पाँच सितारा होटल बहुत ही किफायती हैं, एक बेसिक बैंक्वेट सेटअप के लिए प्रति व्यक्ति 3 से 6 हजार रुपये के बीच का मूल्य माना जाता है तो 200 मेहमानों के लिए एक रिसेप्शन या शादी का डिनर आपको 5 से 12 लाख रुपये का खर्च हो सकता है।
देश भर के बड़े शहरों से कनेक्टिविटी…
उदयपुर की पहली पसंद के पीछे सेलिब्रिटी का एक बड़ा कारण है यहाँ की कनेक्टिविटी है। हवाई यात्रा और रेल कनेक्टिविटी के लिहाज से उदयपुर काफी मुफीद है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु समेत आधा दर्जन से ज्यादा बड़े शहरों के सीधी फ़्लाइट कनेक्टिविटी है। वही साउथ से लेकर मुंबई या जम्मू तक के लिए सीधी रेल कनेक्टिविटी है। यही कारण है कि ईशा अम्बानी की प्री- वेडिंग सेरेमनी हो या प्रफुल्ल पटेल की बेटी की शादी, यहां एक साथ दर्जनों चार्टर मेहमानों को लेकर पहुंच चुके है।
उदयपुर में तो वैसे काफी लंबे समय में रॉयल वेडिंग हुई है। मोटे तौर पर इसकी शुरुआत साल 2004 में रवीना टंडन की शादी से हुई थी। रवीना टंडन ने उदयपुर में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी। उनकी शादी मशहूर झील के बीच स्थित जग मंदिर में हुई थी। इसके अलावा पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल ने नमित सोनी से शादी की। इस शादी में दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। सबसे मशहूर और यादगार शादी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी रही।
ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से हुई। इसमें देशभर की तमाम नामचीन हस्तियां शामिल हुईं और यह सबसे महंगी शादी थी। इसके अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी और पावर स्टार पवन कल्याण की भतीजी और के नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला की शादी भी पिछले साल दिसंबर में हुई थी। इस शादी में अल्लू अर्जुन, राम चरण, वरुण तेज, साई धरम तेज समेत कई साउथ सितारे शामिल हुए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.